एजुकेशन न्यूज जयपुर
राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड की ओर से आयोजित हो रही पीटीआई ग्रेड थर्ड भर्ती के लिए इस बार बाहरी राज्यों के युवाओं ने बड़ी संख्या में आवेदन किया है। कुल आवेदकों में से करीब 29 फीसदी तो बाहरी राज्यों से ही हैं। इस भर्ती के लिए 56,997 अभ्यर्थियों ने आवेदन किया है। इनमें से 16,542 अभ्यर्थी बाहरी राज्यों से हैं। बाहरी राज्यों से इतनी बड़ी संख्या में आए आवेदनों के चलते स्थानीय युवाओं को पीटीआई बनने के लिए कड़ी प्रतिस्पर्धा का सामना करना पड़ेगा। इस बार आवेदकों में से 20,353 ने अपीयर ऑप्शन भरा है। यानी अभी इनके पास इस भर्ती की शैक्षिक योग्यता नहीं है। वे संबंधित कोर्स की पढ़ाई कर रहे हैं। इस भर्ती के लिए परीक्षा 25 सितंबर को होगी।
इससे पहले चयन बोर्ड की ओर से 2018 में पीटीआई भर्ती आयोजित की गई थी। तब महज 23,819 अभ्यर्थियों ने ही आवेदन किया था। इस बार 33,178 आवेदक बढ़े हैं।
हम लंबे समय से राजस्थान की भर्तियों में बाहरी राज्यों के अभ्यर्थियों पर अंकुश लगाने की मांग कर रहे हैं। इस भर्ती में बाहरी राज्यों के आवेदकों की संख्या को देखते हुए लग रहा है कि वे स्थानीय युवाओं का हक छीनेंगे। -उपेन यादव, अध्यक्ष, राजस्थान बेरोजगार एकीकृत महासंघ
पीटीआई भर्ती की परीक्षा 25 सितंबर को आयोजित की जाएगी। आवेदकों में से कोई फर्जी तरीके से नौकरी लेने का प्रयास करेगा तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। -हरि प्रसाद शर्मा, अध्यक्ष, राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड
किस कैटेगरी में कितने आवेदन
