जयपुर. राजस्थान में पिछले कुछ सालों में हुई भर्ती परीक्षाओं की विश्वसनीयता पर लगातार सवाल उठते रहे हैं. एक के बाद एक भर्ती परीक्षा में हो रही गड़बड़ी और पेपर लीक मामले को देखते हुए सरकार अब केरल राज्य के मॉडल को राजस्थान में भी लागू करने की तैयारी में (Kerala model will be implemented) है. सरकार ने इसके लिए कमेटी का गठन किया है, यह कमेटी केरल राज्य का दौरा करके वहां की भर्ती प्रक्रिया उनको राजस्थान में लागू करेगी.
2013 के तकरीबन सभी भर्तियों पर उठे सवालः बता दें कि राजस्थान में 2013 से लेकर 2022 तक हुई भर्ती परीक्षाओं में गड़बड़झाला के आरोप लगते रहे हैं. फिर चाहे वह आरएएस भर्ती परीक्षा हो या फिर पटवारी, जहां तक की एलडीसी और चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों की भर्ती को लेकर भी सवाल उठते हैं. पिछले 10 सालों में करीब 5 लाख पदों की भर्ती प्रक्रिया हुई. लेकिन इन सभी भर्ती प्रक्रियाओं की विश्वसनीयता पर हमेशा सवाल उठते रहे. कई भर्ती प्रक्रिया में हुई गड़बड़ियों की वजह से वह वैकेंसी कोर्ट में विचाराधीन चल रही है और युवा बेरोजगारों को रोजगार नहीं मिल पा रहा है.
केरल, तमिलनाडु जाकर स्टडी करेगी टीम
मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा कि एक हाई लेवल टीम बनाई जा रही है, जो दोनों राज्यों केरल और तमिलनाडु जाकर वहां के गवर्नमेंट जॉब एग्जाम मॉडल की स्टडी करेगी. वह टीम फाइनल रिपोर्ट सौंपेगी. उसके बाद राजस्थान के सरकारी जॉब एग्जाम्स में वही मॉडल लागू करने पर विचार किया जाएगा. सब सही रहता है तो केरल और तमिलनाडु की तर्ज पर ही राजस्थान में भी सरकारी भर्ती परीक्षाएं आयोजित की जाएंगी.