9 C
London
Saturday, April 1, 2023

CWG 2022: बजरंग पूनिया ने जीता गोल्ड मेडल

- Advertisement -
- Advertisement -

खेल जगत न्यूज

भारत के स्टार रेसलर ने 65 किलोग्राम वर्ग में देश के लिए गोल्ड मेडल जीता. उन्होंने कनाडा के लालकलन मैक्निल को 9-2 से हराकर अपने नाम गोल्ड किया. यह उनका लगातार दूसरा गोल्ड मेडल जीता.

कॉमनवेल्थ गेम्स में 2022 भारतीय रेसलर्स का जलवा देखने को मिला है. बर्मिंघम में चल रहे गेम्स के आठवें चार-चार भारतीय रेसलर्स फाइनल में अपनी जगह पक्की कर ली. फाइनल में पहुंचने वाले रेसलर्स में बजरंग पूनिया, दीपक पूनिया, साक्षी मलिक और अंशु मलिक के नाम शामिल हैं. यहीं नहीं मोहित ग्रेवाल और दिव्या काकरान ब्रॉन्ज मेडल मैच में जगह बना चुकी हैं.।

 

♦ बजरंग पूनिया ने भारत के लिए गोल्ड मेडल जीत लिया है. पुरुषों की फ्रीस्टाइल 65 किलो भारवर्ग के फाइनल में बजरंग पूनिया ने कनाडा के एल. मैकलीन को 9-2 मात दी है. पहले हाफ में बजरंग ने चार अंक लिए. फिर दूसरे हाफ में मैकलीन ने दो प्वाइंट लेकर वापसी की कोशिश की लेकिन बजरंग ने ऐसा नहीं होने दिया.।

बजरंग पूनिया ने पुरुषों की फ्रीस्टाइल 65 किलो भारवर्ग प्रतिस्पर्धा के सेमीफाइनल में बजरंग ने तकनीकी श्रेष्ठता के आधार पर से इंग्लैंड के जॉर्ज राम को 10-0 से हराया. इससे पहले बजरंग ने क्वार्टर फाइनल मुकाबले में मॉरीशस के जीन गुइलियान जोरिस बंडो और प्री-क्वार्टरफाइनल में नौरु के लोए बिंघम को आसानी से मात दी थी.

दीपक पूनिया की बात करें तो उन्होंने 86 किलो भारवर्ग के सेमीफाइनल में कनाडा के अलेक्जेंडर मूरे को 3-1 से मात देकर फाइनल तक का सफर तय किया. इससे पहले उन्होंने अंतिम-8 में सिएरा लियोन के शेकू कासेगबामा को तकनीकी श्रेष्ठता के आधार पर 10-0 से मात दी. जबकि प्री-क्वार्टरफाइनल में वह न्यूजीलैंड के मैथ्यू ऑक्सेनहम पर हावी रहे.

 

अंशु मलिक ने जीता सिल्वर मेडल

अंशु मलिक को रोमांचक फाइनल में 4-6 से हार का सामना करना पड़ा लेकिन वह फिर भी सिल्वर जीतने में कामयाब रही. नाइजेरिया की दिग्गज खिलाड़ी ओडुनायो फोलसाडे ने तीसरी बार कॉमनवेल्थ गेम्स में गोल्ड मेडल जीता. अंशु ने आखिरी दांव पर अपील की लेकिन कामयाब नहीं रही. ह

- Advertisement -
Latest news
- Advertisement -
Related news
- Advertisement -

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here