11.5 C
London
Thursday, March 23, 2023

लाॅरेंस बिश्नोई का ममेरा भाई थापन व गैंग के शूटर राेहित गाेदारा अजर बेजान में गिरफ्तार

- Advertisement -
- Advertisement -

 

फर्जी पासपाेर्ट बना अनमाेल भी इनके साथ नेपाल एयरपाेर्ट से मई के पहले सप्ताह में हुए थे फरार

श्रीगंगानगर

गैंगस्टर लाॅरेंस बिश्नाेई के ममेरे भाई सचिन थापन और गैंग के शूटर बीकानेर निवासी राेहित गाेदारा के अजरबेजान में गिरफ्तार किए जाने की जानकारी सामने अाई है। इनकाे फर्जी पासपाेर्ट से यूएई देश में पहुंचने के अाराेप में पकड़ा गया है। हालांकि इनके साथ ही विदेश भागे लाॅरेंस के सगे भाई अनमाेल बिश्नाेई की लाेकेशन कनाडा में अा रही है। सूत्राें के हवाले से खबर अाई है कि अनमाेल बिश्नाेई कनाडा में छुपे बैठे इसी गैंग के शूटर गाेल्डी बराड़ के पास सुरक्षित पहुंच गया है। गाेल्डी बराड़ ने साेशल मीडिया काॅल अाैर वाॅयस नाेट भेजकर टांटिया ग्रुप चेयरमैन माेहित टांटिया से दाे कराेड़ की फिराैती मांग रखी है। इस मामले में जवाहरनगर अाैर सदर पुलिस की अाेर से की जा रही जांच में अनमाेल बिश्नाेई, सचिन थापन अाैर खुद गाेल्डी बराड़ वांटेड हैं। अब जानकारी मिली है कि पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला की 29 मई काे मानसा में हत्या के ठीक दाे सप्ताह पहले ही अनमाेल अाैर सचिन नेपाल पहुंच गए थे। इन्हाेंने फर्जी पासपाेर्ट बनवाया अाैर फिर यूएई के देश अजरबेजान पहुंच गए। वहां से अनमाेल किसी तरह से कनाडा पहुंच गया है लेकिन सचिन अाैर राेहित गाेदारा काे अजरबेजान पुलिस ने फर्जी पासपाेर्ट के जरिए वहां अाने के अाराेप में गिरफ्तार कर लिया है।
29 मई काे सिद्धू मूसेवाला की हत्या के अाराेप में लाॅरेंस बिश्नाेई काे पंजाब पुलिस गिरफ्तार कर पूछताछ कर चुकी है। हत्या के तुरंत बाद इस गैंग का ही नाम सबसे पहले अाया था। मूसेवाला की हत्या के बाद पंजाब सरकार न केवल पंजाब बल्कि दुनिया भर में भारी दबाव में अा चुकी है। लाेगाें का मानना है कि सिद्धू काे दी गई सुरक्षा वापस लिए जाने के कारण हत्या करना अाराेपियाें के लिए अासान हाे गया था। इसलिए पंजाब पुलिस ने इस मर्डर केस में अब तक 13 लाेगाें काे गिरफ्तार किया है अाैर दाे काे एनकाउंटर में मार गिराया है। अब पंजाब पुलिस लाॅरेंस बिश्नाेई के सबसे करीबियाें की लिस्टिंग कर चुकी है अाैर उनमें उसका सगा भाई अनमाेल व गाेल्डी टाॅप पर हैं। पंजाब पुलिस के बड़े अधिकारी ने बताया कि इन दाेनाें की लाेकेशन कनाडा में अा रही है। इनकाे गिरफ्तार कर भारत लाने के सभी प्रयास जारी हैं।

- Advertisement -
Latest news
- Advertisement -
Related news
- Advertisement -

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here