11.5 C
London
Thursday, March 23, 2023

नोहर सिरसा मार्ग का निर्माण कार्य शुरू भादरा मोड़ नोहर से जनानियां के आगे लगती हरियाणा सीमा तक 21 किमी लंबी सडक़ का 18 करोड़ 60 लाख रू में होगा निर्माण

- Advertisement -
- Advertisement -

भादरा मोड़ नोहर से जनानियां के आगे लगती हरियाणा सीमा तक 21 किमी लंबी सडक़ का 18 करोड़ 60 लाख रू में होगा निर्माण,किसानों ने किया उद्घाटन सड़क का सौन्दर्य करण बढ़ाने के लिए पेड़ पौधे भी लगाएं जाएंगे।

राजेश इंदौरा

फेफाना- राज्य सरकार की बजट घोषणा में स्वीकृत भादरा मोड़ नोहर से गांव जनानियां से आगे लगती हरियाणा सीमा तक बनने वाली सडक़ का उद्घाटन बुधवार को विभाग व जनप्रतिनिधियों ने चक 7 जेएसएन में धरने पर बैठे किसान प्रेमाराम नायक, बलवंत सहारण,ओमप्रकाश गोदारा, श्योवीर ज्याणी, प्रयाग चंद शर्मा, सुनील बिजारणियां, शिवकुमार भादू, रमेश भादू,कृष्ण, देवीलाल,रहीश ढाका, रामानंद बिजारणियां,लिलू , रमेश, सुरेन्द्र, रियासत अली, मजीद खां इत्यादि किसानों से करवाकर अनुकरणीय पहल की हैं। एईएन भानुप्रिया सिहाग ने बताया कि मान-सम्मान बढ़ाने के लिए किसानों से सडक़ का उद्घाटन करवाकर एक नई पहल शुरू की गई हैं। जिससें सरकारी कार्य के आगाज में किसानों की उपस्थिति सुनिश्चित होने लगेगी।

 

सड़क की बाउंड्री में की गई खेती व विभाग द्वारा लगाईं गई झंडी

इससे पहले सड़क की दोनों ओर से पेमाईस भी की जा चुकी है सड़क की बाउंड्री में कब्जा करने वालों पर कार्रवाई की जाएगी इसके अलावा सड़क का सौन्दर्य करण बढ़ाने के लिए पेड़ पौधे भी लगाएं जाएंगे।

सड़क का उद्घाटन नोहर फिडर के किसानों ने किया

वहीं धरने पर बैठे किसानों ने प्रसन्नता व्यक्त की। इससे पहले पूर्व चैयरमैन राजेन्द्र चाचाण द्वारा विभागीय अधिकारियों की मौजूदगी में मौका मुआयना किया जा चुका हैं।

दोनों राज्यों के आयात-निर्यात में होगी आसानी:

 

दोनों राज्यों को मिलाने का नोहर-सिरसा मार्ग प्रमुख हैं। जिससें दोनों राज्यों से सामान का आयात-निर्यात होता हैं। लंबे समय से सडक़ का पुननिर्माण न होने के कारण पूर्णरूप से क्षतिग्रस्त हो चुकी थी। ग्रामीणों का कहना हैं कि सडक़ में गड्डे ही गड्डे हो गए हैं। जिस कारण यातायात में भारी परेशानी हो रही हैं। सडक़ निर्माण होने से राजस्थान,हरियाणा व पंजाब जाने में सहुलियत होगी। क्यों कि इस सड़क से राजस्थान से हरियाणा मात्र 5 से 7 किमी दूर हैं वहीं पंजाब केवल 40 किमी दूर है। इसके अलावा रात्रि बसे जयपुर, बीकानेर, जोधपुर, बठिंडा, पोकरण की बसें भी इसी मार्ग से निकलती है। बता दें कि विधायक अमित चाचाण द्वारा मुख्यमंत्री से व्यक्तिग्त मिलकर नोहर-सिरसा सडक़ निर्माण की मांग की गई। जिस पर पिछले बजट में सडक़ निर्माण की घोषणा की गई। विभाग का कहना हैं भादरा मोड़,रामसरा,फेफाना,जनानियां वाया हरियाणा सीमा तक 21 किमी लंबी सउक़ का निर्माण होगा। वहीं सडक़ की चौड़ाई बढ़ाई जाएगी। जिससे वाहनों में साइड देने में परेशानी नहीं होगी। हैं।

पंजाब, हरियाणा को होगा फायदा:

खास बात ये हैं कि सिख समुदाय का साहवा में पवित्र धाम हैं। जहां हर साल पंजाब व हरियाणा की भारी संख्या में श्रदालु आते हैं। पंजाब के श्रद्वालु सिरसा,ऐलनाबाद हरियाणा में से नोहर-सिरसा मार्ग से होते हुए ही साहवा जाते हैं। इसलिए धार्मिक स्थल पर जाने वाले श्रद्वालुओं को लाभ होगा।

- Advertisement -
Latest news
- Advertisement -
Related news
- Advertisement -

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here