5.7 C
London
Monday, March 27, 2023

5 वें दिन नोहर फीडर में आए 100 फुट कटाव में मिट्टी भरवा कार्य पूरा, पक्की कर करेंगे पानी का प्रवाह,एक-दो जगह और विभाग ने किए खतरे के पॉइंट चिन्हित, होंगी जांच

- Advertisement -
- Advertisement -

अभी नहीं छोड़ा जाएगा नोहर फिडर में पानी एक दो जगह और

नोहर फिडर 5 वे दिन अपडेट-

हरियाणा के नहराना हेड के पास नोहर फीडर आए कटाव में मिट्टी भरने का कार्य मंगलवार को पूरा हो गया। बता दें कि बीते बुधवार रात 9:30 बजे नहराना हेड से 1 किमी राजस्थान की तरफ नोहर फीडर में लगभग 100 फुट का कटाव आ गया था कटाव स्थल पर नहर ऊंचाई पर होने के कारण सामने की लाइनिंग भी पानी में बह गई। वही बरसाती मौसम और नहर दोस्ती का कार्य कछुआ चाल से चलने के कारण 5 दिन बाद मिट्टी भरने के बाद तिरछी समतलीकरण किया गया। विभाग का कहना है कि थैले या प्लास्टिक लगाकर पानी का प्रवाह नहीं किया जाएगा। इस स्थल को खतरनाक पॉइंट मानते हुए ईंटों से पक्का कर पानी चलाया जाएगा। ओर पक्का करने का काम शुरू हो गया। एसी मूलचंद ने बताया कि नहर बांधने के चल रहे कार्य की अभी अपडेट लेंगे । वहीं टूटी नहर के आसपास एक दो ओर जगह नहर होने नहर डैमेज के प्वाइंट चिन्हित किए उनकी भी आज जांच करेंगे।

 

रेगुलेशन का पूरा सप्ताह प्रभावित:

संयुक्त किसान संघर्ष समिति के अध्यक्ष राम कुमार सहारण, एनपी 11 के अध्यक्ष काशीराम ढुकिया सहित काश्तकारों ने बताया कि 26 जुलाई शाम से शुरू हुआ रेगुलेशन का पूरा सप्ताह प्रभावित हो गया।

 

अब किसानों की उम्मीद केंद्र व राज्य सरकार द्वारा गठित कमेटियों की जांच रिपोर्ट पर टिकी हुई है। वही किसानों ने विधायक प्रतिनिधि आए पूर्व चेयरमैन राजेंद्र चाचाण हरियाणा के साथ राजस्थान में भी मरम्त के अभाव में खराब हालात में पहुंच चुकी नहरों व माइनरों के बारे में अवगत करवाते हुए बताया कि जनवरी 2022 में ढंढेला,जनानियां माइनर ओर अप्रैल में खिनानियां वितरिका नहर टूटी थी।

- Advertisement -
Latest news
- Advertisement -
Related news
- Advertisement -

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here