पहली बार क्यूआर कोड का इस्तेमाल, नए नकल कानून के तहत केस दर्ज
रीट-2022 में 24 जुलाई को चौथी पारी के प्रश्न पत्र को फाड़कर ले जाने वाले परीक्षार्थी को माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने खोज निकाला है। वह भी तकनीक के जरिये। दरअसल, इस परीक्षा में हर पेपर का अलग क्यूआर कोड था। सोशल मीडिया पर वायरल हुए इस पेपर के क्यूआर कोड की जांच के बाद बोर्ड ने जालाेर के परीक्षार्थी सरवन खान को गिरफ्तार किया है। वह लेवल-2 के पेपर के कुछ पन्ने फाड़कर साथ ले गया था। बाकी पुस्तिका जमा करा दी थी। 25 जुलाई को इन पन्नों को वायरल कर दिया था। यह पहला मौका है जब किसी आरोपी के खिलाफ नए नकल कानून राजस्थान सार्वजनिक परीक्षा (भर्ती में अनुचित साधनों की रोकथाम के अध्युपाय) अधिनियम 2022 के तहत मामला भी दर्ज किया गया है। जालोर एएसपी डॉ. अनुकृति उज्जेनियां का कहना है कि रीट में चौथी पारी के प्रश्न पत्र पुस्तिका के पेज फाड़कर ले जाने वाले परीक्षार्थी को गिरफ्तार कर लिया था। उसको कोर्ट में पेश किया गया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया।
वायरल पेपर की तस्वीरें बोर्ड ने गोपनीय प्रेस को भेजीं। क्यूआर कोड को नष्ट करने का प्रयास किया गया, पर गहनता से जांच में सामने आया कि ये पन्ने जालोर जिले की चौथी पारी के संभव हैं।
{बोर्ड ने जालोर जिले से पहुंची सभी केंद्रों की प्रश्न पत्र पुस्तिकाओं को जांचा। इसमें केंद्र संख्या 51808 के बक्से में रखी एक पुस्तिका के पृष्ठ संख्या 79 से 90 तक गायब थे।
{पुलिस जांच में सामने आया कि यह केंद्र दयापुरा के राउमावि में था। इस केंद्र में कॉपी क्रमांक 4221714 व सीरीज बी के कई पेज गायब थे। यह सरवन खान (नामांकन संख्या 518702764) काे आवंटित की गई थी। सरवन जालोर की रानीवाड़ा तहसील के वगतपुरा का रहने वाला है।