चूरू सांसद राहुल कस्वां ने मंगलवार को लोकसभा में भादरा क्षेत्र के चिड़िया गांधी गांव में गत दिनों हुई गोकशी का मामला उठाया। सांसद ने लोकसभा में इस मामले की सीबीआई से जांच करवाने की मांग करते हुए ऐसे घिनौने कृत्य कर भावनाओं को भड़काने वालों पर कठोर कार्रवाई करने की मांग की।
सांसद ने लोकसभा में इस मामले की सीबीआई से जांच करवाने की मांग करते हुए ऐसे घिनौने कृत्य कर भावनाओं को भड़काने वालों पर कठोर कार्रवाई करने की मांग की। सांसद ने लोकसभा में बताया कि हाल ही के दिनों में राजस्थान में हुई घटनाओं ने राजस्थान सरकार की कानूनी व्यवस्था की पोल खोल कर रख दी हैं। कांग्रेस सरकार की गलत नीतियों के चलते बहुसंख्यक वर्ग की भावनाओं को लगातार ठेस पहुंच रही हैं। गत दिनों नोहर में विश्व हिन्दू परिषद के कार्यकर्ता पर भी जानलेवा हमले में पुलिस ने पूरे मामले में लीपापोती की।

सांसद ने लोकसभा में बताया कि चिड़िया गांधी गांव में एक महिला ने कुछ लोगों को गोकशी करते हुए प्रत्यक्ष रूप से देखा। जिसके बाद गांव के लोगों में आक्रोश फैल गया। धरना प्रदर्शन के बाद पुलिस द्वारा एफएसल जांच हेतु भेजे गए सैंपल फेल हुए। मगर प्राइवेट लोगों द्वारा दिए गए सैंपल में गोकशी की पुष्टि हुई। जिसके बाद आरोपियों की गिरफ्तारी व कड़ी कार्रवाई की मांग को लेकर शांतिपूर्वक धरना प्रदर्शन चलता रहा। पुलिस ने 4-5 व्यक्तियों को गिरफ्तार किया। मगर मुख्य आरोपी को गिरफ्तार नहीं किया।
पुलिस प्रशासन ने आरोपियों पर कार्रवाई करने की बजाय धरना दे रहे लोगों के साथ मारपीट की। घरों में घुसकर महिलाओं के साथ अभद्र व्यवहार किया गया। झूठे मुकदमे बनाए गए। मारपीट में कई लोगों को चोटें आई। पुलिस प्रशासन आज तक मुख्य आरोपी को पकड़ नहीं पाई। सांसद राहुल कस्वां ने लोकसभा में आरोप लगाया कि झूठे मुकदमे बनाकर प्रदेश सरकार के निर्देश पर पुलिस युवाओं के भविष्य के साथ खिलवाड़ कर रही हैं। सांसद ने लोकसभा में सम्पूर्ण मामले की सीबीआई जांच की पुरजोर मांग की।