5.7 C
London
Monday, March 27, 2023

हनुमानगढ़ में आजादी के अमृत महोत्सव पर पर्यटन विभाग 02 से 15 अगस्त तक करेगा सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन

- Advertisement -
- Advertisement -

जिले के महत्वपूर्ण पर्यटन स्थलों, ऐतिहासिक महत्व के स्मारकों पर लोक कलाकार देंगे सांस्कृतिक प्रस्तुति

हनुमानगढ़ आजादी की 75वीं वर्षगांठ पर मनाए जा रहे आजादी के अमृत महोत्सव के अवसर पर पर्यटन विभाग जिले में सांस्कृतिक कार्यक्रमों की एक लंबी श्रृंखला का आयोजन करने जा रहा है। पर्यटन विभाग बीकानेर के उपनिदेशक श्री कृष्ण कुमार ने बताया कि आजादी के अमृत महोत्सव के अवसर पर पर्यटन विभाग हनुमानगढ़ जिले में 02 से 15 अगस्त तक सांस्कृतिक कार्यक्रमों की पूरी श्रृंखला का आयोजन करेगा। जिसमें राजस्थान के विभिन्न लोक कलाकारों द्वारा जिलेभर के महत्वपूर्ण पर्यटन स्थलों, सांस्कृतिक तथा ऐतिहासिक महत्व के स्मारकों पर शाम 5 बजे से सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दी जाएगी।

जिले में 02 से 15 अगस्त तक प्रतिदिन होने वाले सांस्कृतिक कार्यक्रम-

 

उपनिदेशक श्री कृष्ण कुमार ने बताया कि हनुमानगढ़ जिले में 02 अगस्त से 15 अगस्त तक जहां सांस्कृतिक कार्यक्रम होंगे। उनमें 02 औऱ 03 अगस्त को गोगामेड़ी मंदिर के सामने, 04 अगस्त को कलेक्ट्रेट परिसर, 05 अगस्त को गवर्नमेंट गर्ल्स कॉलेज, 06 को टाउन के एनएमपीजी कॉलेज, 07 और 08 अगस्त को जंक्शन के डिस्ट्रिक्ट पार्क, 09 व 10 अगस्त को भटनेर गढ़ की पोल, 11 अगस्त को टाउन के गुरुद्वारा सुखासिंह मेहताब सिंह, 12 अगस्त को टाउन रेलवे स्टेशन, 13 अगस्त को जंक्शन रेलवे स्टेशन परिसर, 14 अगस्त को स्वतंत्रता दिवस की पूर्व संध्या पर प्रशासन की ओर से आयोजित किए जाने वाले कार्यक्रम स्थल पर और 15 अगस्त को जिला स्तरीय कार्यक्रम के दौरान आगंतुकों के स्वागत हेतु मशक वादन प्रस्तुत किया जाएगा। श्री कुमार ने जिले के सभी लोगों से इन सांस्कृतिक कार्यक्रमों में शामिल होने की अपील की है।

- Advertisement -
Latest news
- Advertisement -
Related news
- Advertisement -

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here