नोहर..
हरियाली तीज का त्योहार नोहर में उल्लासपूर्वक मनाया गया। घरों में जहां परांपरागत रूप से महिलाओं ने शृंगार किया वहीं विभिन्न महिला संगठनों ने कार्यक्रम रखे। खास बात ये है कि महिलाएं पार्क और बगीचों में झूला झूलते नजर आई। इस दौरान परंपरागत गीत भी गाए गए। सावन में हरियाली तीज का विशेष महत्व है। रविवार को हरियाली तीज का उल्लास हमें दिखाई दिया।
सुबह से सुहागिन महिलाएं सजने-संवरने में जुटी रहीं। हाथों पर रची हिना, खनकती रंग-बिरंगी चूड़ियां, माथे पर बिंदिया, हरे रंग बिरंगे परिधान के साथ सोलह शृंगार कर महिलाओं ने तीज के गीत गाए।
अखंड सुहाग एवं पति की दीर्घायु कामना की कामना के लिए व्रत रखा। कुंवारी कन्याओं ने मनोवांछित वर की प्राप्ति के लिए शिव-पार्वती की आराधना की। वहीं, झूलों पर सावन के गीत गाते हुए महिलाओं, युवतियों और बच्चों ने खूब लुत्फ उठाया।इसी कड़ी में प्रियंका खदरिया ने अपने खदरिया निवास में तीज का खास कार्यक्रम का आयोजन किया गया । आयोजित कार्यक्रम में
नगरपालिका चेयरमैन मोनिका खटोतिया, वंदना सोनी, स्वीटी, अंकिता, विजेता धेरड़, किरण स्वामी, सोनिया, किरण ने खूब लुत्फ उठाया व परंपरागत गीतों पर जमकर डांस-मस्ती की व झूले झूलकर आनंद उठाया ।
Good post. I certainly appreciate this website. Continue the good work!