Safarnama.news
SIRSA
जिला में पिछले 3 दिन से हो रही बरसात के कारण दो दिन पहले जहाँ गांव दड़बाकलां के पास हिसार घग्गर ड्रेन यानी सेमनाला टूटा था। अब एक बार फिर गांव गुड़ियाखेड़ा और बकरियांवाली के पास सेमनाला ओवरफ्लो होकर टूट गया है। जिसके चलते दो गांव के लोग अलर्ट हो गए है। खेतों में पानी भर गया है। यहाँ बता दे कि रविवार सुबह से सेमनाला पर निगरानी रखी हुई थी। जहां बांध कमजोर है वहां मिट्टी डालकर मजबूत किए जा रहे थे । डीसी अजय तोमर ने भी अधिकारियों को आदेश देकर अलर्ट रहने को कहा था। प्रशासन ने जेसीबी और ट्रैक्टर लागाकर मिट्टी डलवानी शुरू कर रखी थी। इसी बीच पानी लगातार बढ़ता गया और देर रात सेमनाला बकरियाँवाली की तरफ टूट गया। गांव के पूर्व सरपंच प्रतिनिधि भरत सिंह बिरड़ा ने बताया कि दो दिन से लगातार पानी बढ़ रहा था।इसलिये कमजोर तटबंधों को मजबूत किया जा रहा था।
गांव गुड़ियाखेड़ा के किसानों ने बताया कि पानी तेजी से आ रहा है। अगर ऐसे ही पानी बढ़ता गया तो सेमनाला अब भी कई जगह से और टूट सकता है। कमजोर तटबंध मजबूत करने के लिए गांव से 5,6 ट्रैक्टर लागाकर मिट्टी डाली जा रही है। यहां बता दे कि गांव में 3 दिन से लगातार बरसात भी हो रही है।
सभी खेतो में पानी भरा पड़ा है। तीन गांव की 700 एकड़
जिला में पिछले 3 दिन से हो रही बरसात के कारण दो दिन पहले जहाँ गांव दड़बाकलां के पास हिसार घग्गर ड्रेन यानी सेमनाला टूटा था। अब एक बार फिर गांव गुड़ियाखेड़ा और बकरियांवाली के पास सेमनाला ओवरफ्लो होकर टूट गया है। जिसके चलते दो गांव के लोग अलर्ट हो गए है। खेतों में पानी भर गया है। यहाँ बता दे कि रविवार सुबह से सेमनाला पर निगरानी रखी हुई थी। जहां बांध कमजोर है वहां मिट्टी डालकर मजबूत किए जा रहे थे । डीसी अजय तोमर ने भी अधिकारियों को आदेश देकर अलर्ट रहने को कहा था। प्रशासन ने जेसीबी और ट्रैक्टर लागाकर मिट्टी डलवानी शुरू कर रखी थी।
इसी बीच पानी लगातार बढ़ता गया और देर रात सेमनाला बकरियाँवाली की तरफ टूट गया। गांव के पूर्व सरपंच प्रतिनिधि भरत सिंह बिरड़ा ने बताया कि दो दिन से लगातार पानी बढ़ रहा था। इसलिये कमजोर तटबंधों को मजबूत किया जा रहा था। गांव गुड़ियाखेड़ा के किसानों ने बताया कि पानी तेजी से आ रहा है। अगर ऐसे ही पानी बढ़ता गया तो सेमनाला अब भी कई जगह से और टूट सकता है। कमजोर तटबंध मजबूत करने के लिए गांव से 5,6 ट्रैक्टर लागाकर मिट्टी डाली जा रही है। यहां बता दे कि गांव में 3 दिन से लगातार बरसात भी हो रही है। सभी खेतो में पानी भरा पड़ा है। फसल खराब हो गई।
Good post. I certainly appreciate this website. Continue the good work!