5.7 C
London
Monday, March 27, 2023

पाकिस्तान में जंगल के राजा शेर को भैंस से भी सस्ती कीमत पर खरीदा जा सकता है।

- Advertisement -
- Advertisement -

समा टीवी की रिपोर्ट के अनुसार, लाहौर सफारी चिड़ियाघर का प्रशासन, हालांकि अपने कुछ अफ्रीकी शेरों को प्रति शेर 150,000 (पाकिस्तानी) रुपये की मामूली कीमत पर बेचने के लिए तैयार है।

इसकी तुलना में ऑनलाइन मार्केटप्लेस पर एक भैंस 350,000 रुपये से 10 लाख रुपये की मोटी रकम में उपलब्ध है।

लाहौर |पाकिस्तान की कंगाल हालत किसी से छिपी नहीं है। समा टीवी की रिपोर्ट के अनुसार, लाहौर सफारी चिड़ियाघर का प्रशासन अपने कुछ अफ्रीकी शेरों को बेचना चाहता है। इनमें तीन शेरनियां हैं। इसके लिए प्रति शेर की कीमत डेढ़ लाख पाकिस्तानी रुपए रखी गई है। वहीं, पाकिस्तान में एक भैंस की कीमत साढ़े तीन लाख रुपए से 10 लाख रुपए के बीच में है। कुल मिलाकर शेर की कीमत से कई गुना ज्यादा भैंस की कीमत है। लाहौर सफारी चिड़ियाघर प्रबंधन की ओर से अगस्त के पहले सप्ताह में 12 शेरों को बेचने का निर्णय लिया है। चूंकि इनके रखरखाव का खर्च ज्यादा है और बजट नहीं मिल रहा है, इस वजह से इन्हें बेचा जा रहा है।

लाहौर सफारी चिड़ियाघर प्रबंधन की ओर से अगस्त के पहले सप्ताह में अपने 12 शेरों को बेचने की उम्मीद है, ताकि पैसा जुटाया जा सके।

बिक्री के लिए तीन शेरनी हैं, जिन्हें निजी आवास योजनाओं या पशुपालन के प्रति उत्साही लोगों को काफी किफायती कीमतों पर बेचा जा सकता है।

समा टीवी की रिपोर्ट के अनुसार, चिड़ियाघर प्रशासन ने चिड़ियाघर में जानवरों के रखरखाव की बढ़ती लागत और अन्य खचरें को पूरा करने के लिए उनके जानवरों को बेचने का फैसला किया है।

लाहौर का सफारी चिड़ियाघर, देश भर के अन्य चिड़ियाघरों के विपरीत, एक विशाल परिसर है। 142 एकड़ में फैले इस परिसर में कई जंगली जानवर हैं। हालांकि इसका गौरव इसकी 40 शेरों की नस्लों पर ही टिका है।

- Advertisement -
Latest news
- Advertisement -
Related news
- Advertisement -

1 COMMENT

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here