10.9 C
London
Thursday, March 30, 2023

बारिश को भी अब रास आने लगा राजस्थान रिकॉर्ड तोड़ बारिश

- Advertisement -
- Advertisement -

हाँ बारिश भी कभी कभार होती थी उस राजस्थान में गजब की बारिश

 की 67% हो चुकी… इस रफ्तार से 15 अगस्त तक कोटा पूरा हो जाएगा

माउंट आबू में बरसने को आतुर बादल।

सूखे के लिए पूरी दुनियां में प्रसिद्ध राजस्थान में अभी बाढ़ जेसे हालत है यहाँ रेकोर्ड़ तोड़ बारिश हो रही है ,,अकाल ग्रस्त राज्य के रूप में जाने जाने वाले राजस्थान पर पिछले कुछ वर्षों से मेघ खूब मेहरबान हो रहे हैं। इस साल भी मानसून को राजस्थान खूब रास आया है। मानसून के पहले महीने में ही सीजन की 74.48 फीसदी बारिश हो गई है। मानसून ने 30 जून को प्रदेश में प्रवेश किया था, 30 जुलाई तक 324 मिमी बारिश हो चुकी है। जबकि पूरे सीजन में औसतन 435 मिमी बारिश होती है। अभी मानसून के दो महीने शेष हैं।मौसम विभाग के अनुसार अगस्त में भी अच्छी बारिश होगी। पूर्वी की तुलना में पश्चिमी राजस्थान में अधिक बारिश हुई है। पश्चिमी राजस्थान में 1 जून से 30 जुलाई तक हुई बारिश सामान्य की तुलना में 89 फीसदी अधिक हुई है। वहीं, पूर्वी राजस्थान में सामान्य की तुलना में 40 फीसदी बारिश अधिक हो चुकी है। प्रदेश का एक भी जिला ऐसा नहीं है, जहां सामान्य से कम बारिश हुई हो।
पिछले साल 14 जिलों में सामान्य से अधिक, 19 में सूखे की स्थिति थी।
59% तक ज्यादा : 17 जिले
अलवर, बांसवाड़ा, बारां, बाड़मेर, बूंदी, चित्ताैडगढ़, दाैसा, धाैलपुर, जयपुर, जालाैर, झालावाड़, झुंझुनंू, हनुमानगढ़, राजसमंद, सीकर, टाेंक, राजसमंद।
बीसलपुर समेत बड़े बांधों का जलस्तर
बांध पूर्ण भराव जलस्तर भराव % में
राणा प्रताप सागर 352.81 351.91 93.85%
कोटा बैराज 260.30 259.75 96.43%
जवाहर सागर 298.70 296.63 73.73%
माही बजाज 281.50 273.40 56.54%
बीसलपुर 315.50 310.50 31.47%
- Advertisement -
Latest news
- Advertisement -
Related news
- Advertisement -

1 COMMENT

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here