राजस्थान के चुनावो को लेकर बीजेपी ने कसी कमर . .
राजस्थान में अभी चुनाव होने में एक साल से भी ज्यादा वक्त पड़ा है लेकिन बीजेपी किसी तरह का कोई खतरा नहीं लेंना चाहती ..राज्य में विधानसभा चुनाव 2023 की बिसात बिछना शुरू हो रही है। चुनाव में अभी भले ही 14-15 माह हैं पर सत्तारूढ़ कांग्रेस के साथ विपक्षी भाजपा में नित नई तैयारी शुरू हो रही है। अगस्त में कांग्रेस की 400 ब्लॉक अध्यक्षों की नियुक्ति और अन्य तैयारियों के बीच भाजपा ने भी जमीनी टीम बनाने पर काम शुरू कर दिया है। इसके लिए 200 नए विस्तारक तैयार किए जा रहे हैं। राज्य के सभी जिलों से योग्य विस्तारकों के नाम मांगे गए थे। अब नाम आ चुके हैं। इनकी स्क्रूटनी हो रही है। अगले सप्ताह विस्तारक की सूची को अंतिम रूप दिया जाएगा..राज्य के सभी विधानसभा क्षेत्रों के विस्तारकों को जालोर में प्रशिक्षण दिया जाएगा। 7 से 9 अगस्त तक तीन दिवसीय प्रशिक्षण शिविर होगा। इसमें प्रदेश संगठन के सभी वरिष्ठ पदाधिकारी मौजूद रहेंगे।
Good post. I certainly appreciate this website. Continue the good work!