डेटा एजेंसी काउंटरपॉइंट रिसर्च की एक रिपोर्ट के मुताबिक, जून तिमाही के दौरान जितने स्मार्टफोन बिके उनमें 5जी फोन की हिस्सेदारी बढ़कर 30% हो गई है, जो अब तक सबसे अधिक है। इसके साथ ही कुल स्मार्टफोन में 5जी फोन की हिस्सेदारी 8% से ज्यादा हो गई है।
रिसर्च के आंकड़े बताते हैं कि दुनियाभर में बीती तिमाही स्मार्टफोन की बिक्री 9% घटी है। लेकिन भारत में यह सालाना आधार पर 9% बढ़ी है। हालांकि मार्च तिमाही की तुलना में इसमें 5% गिरावट आई है। इसके बावजूद भारत में स्मार्टफोन यूजर की संख्या 60 करोड़ हो गई है। यानी देश की लगभग 60% आबादी के पास अब स्मार्टफोन हैं।
काउंटरपॉइंट के सीनियर रिसर्च एनालिस्ट प्राचीर सिंह ने कहा, स्मार्टफोन की बिक्री बढ़ने की मुख्य वजह बीते साल समान तिमाही में लॉकडाउन के कारण बिक्री में कमी है। वहीं मई-जून में डिमांड घटी है, जिसके कारण मार्केट में 10 सप्ताह से अधिक का स्टॉक जमा हो गया है जो सामान्य से लगभग दोगुना है। त्योहार से पहले स्टॉक क्लियर करने के लिए ब्रांड लुभावने ऑफर भी दे रहे हैं।
रिसर्च के आंकड़े बताते हैं कि दुनियाभर में बीती तिमाही स्मार्टफोन की बिक्री 9% घटी है। लेकिन भारत में यह सालाना आधार पर 9% बढ़ी है। हालांकि मार्च तिमाही की तुलना में इसमें 5% गिरावट आई है। इसके बावजूद भारत में स्मार्टफोन यूजर की संख्या 60 करोड़ हो गई है। यानी देश की लगभग 60% आबादी के पास अब स्मार्टफोन हैं।
काउंटरपॉइंट के सीनियर रिसर्च एनालिस्ट प्राचीर सिंह ने कहा, स्मार्टफोन की बिक्री बढ़ने की मुख्य वजह बीते साल समान तिमाही में लॉकडाउन के कारण बिक्री में कमी है। वहीं मई-जून में डिमांड घटी है, जिसके कारण मार्केट में 10 सप्ताह से अधिक का स्टॉक जमा हो गया है जो सामान्य से लगभग दोगुना है। त्योहार से पहले स्टॉक क्लियर करने के लिए ब्रांड लुभावने ऑफर भी दे रहे हैं।

महंगे स्मार्टफोन की बिक्री में हो रहा इजाफा
काउंटरपॉइंट की रिसर्च एनालिस्ट शिल्पी जैन ने बताया कि भारत में स्मार्टफोन का औसत बिक्री मूल्य (एएसपी) बढ़ रहा है। जून तिमाही में इसमें सालाना 10% की बढ़ोतरी देखने को मिली है। 20,000 रुपए से ऊपर के मोबाइल फोन की कुल बिक्री में हिस्सेदारी बढ़कर 22% से अधिक हो गई है जो अब तक का सबसे ऊंचा स्तर है। आसान फाइनेंस स्कीमों और बीएनपीएल की वजह से लोग महंगे और प्रीमियम फोन खरीदने में दिलचस्पी ले रहे हैं। मार्च तिमाही की तुलना में जून तिमाही में देश के स्मार्टफोन मार्केट में सैमसंग, एमआई की हिस्सेदारी घटी है वहीं अन्य कंपनियों की हिस्सेदारी बढ़ गई है।
काउंटरपॉइंट की रिसर्च एनालिस्ट शिल्पी जैन ने बताया कि भारत में स्मार्टफोन का औसत बिक्री मूल्य (एएसपी) बढ़ रहा है। जून तिमाही में इसमें सालाना 10% की बढ़ोतरी देखने को मिली है। 20,000 रुपए से ऊपर के मोबाइल फोन की कुल बिक्री में हिस्सेदारी बढ़कर 22% से अधिक हो गई है जो अब तक का सबसे ऊंचा स्तर है। आसान फाइनेंस स्कीमों और बीएनपीएल की वजह से लोग महंगे और प्रीमियम फोन खरीदने में दिलचस्पी ले रहे हैं। मार्च तिमाही की तुलना में जून तिमाही में देश के स्मार्टफोन मार्केट में सैमसंग, एमआई की हिस्सेदारी घटी है वहीं अन्य कंपनियों की हिस्सेदारी बढ़ गई है।
भारतीय स्मार्टफोन मार्केट में कंपनियों की हिस्सेदारी
कंपनी जन-मार्च अप्रैल-जून
सैमसंग 17% 16%
एमआई 20% 14%
विवो 11% 12%
रियलमी 10% 08%
अन्य 34% 37%
सैमसंग 17% 16%
एमआई 20% 14%
विवो 11% 12%
रियलमी 10% 08%
अन्य 34% 37%
स्रोत: काउंटर पॉइंट रिसर्च
भारत में एपल की आय दोगुनी हुई
जून तिमाही के दौरान भारतीय बाजार में एपल की आय लगभग दोगुनी हो गई है। एपल के सीईओ टिम कुक ने कहा कि अमेरिका, यूरोप और एशिया-प्रशांत के अलावा विकसित और उभरते बाजारों में जून तिमाही के नतीजे अच्छे रहे। इस दौरान भारतीय बाजार से आय लगभग दोगुनी हो गई है। जून तिमाही में एपल की कुल आमदनी 2% बढ़कर 6.5 लाख करोड़ रुपए हो गई।
भारत में एपल की आय दोगुनी हुई
जून तिमाही के दौरान भारतीय बाजार में एपल की आय लगभग दोगुनी हो गई है। एपल के सीईओ टिम कुक ने कहा कि अमेरिका, यूरोप और एशिया-प्रशांत के अलावा विकसित और उभरते बाजारों में जून तिमाही के नतीजे अच्छे रहे। इस दौरान भारतीय बाजार से आय लगभग दोगुनी हो गई है। जून तिमाही में एपल की कुल आमदनी 2% बढ़कर 6.5 लाख करोड़ रुपए हो गई।