8.4 C
London
Friday, March 24, 2023

तृतीय श्रेणी शिक्षक; तबादले नहीं करने का विरोध शुरू हुआ

- Advertisement -
- Advertisement -

शिक्षा विभाग में जारी होने लगी तबादलाें की सूचियां

जयपुर-

शिक्षा विभाग में तबादला सूचियां जारी होने का काम शुरू हो गया है। प्रिंसिपल, व्याख्याता, वरिष्ठ अध्यापकों सहित कुछ कैडर की तबादला सूचियां जारी की गई। हालांकि इन सूचियों में शिक्षकों की संख्या बहुत कम है।
इसको लेकर भी शिक्षकों में चर्चा है कि छोटी सूचियों का मतलब है कि अभी केवल उन्हीं तबादले के हो रहे हैं जिनके तबादलों को ऊपर से मंजूरी मिली है। तृतीय श्रेणी शिक्षकों के तबादले नहीं करने को लेकर भी शिक्षकों में आक्रोश है। उन्होंने सरकार के इस कदम का विरोध करते हुए कहा कि जब सभी कैडर के तबादले हो रहे हैं तो तृतीय श्रेणी शिक्षकों के तबादले भी खोले जाएं।

अखिल राजस्थान राज्य कर्मचारी संयुक्त महासंघ एकीकृत के प्रदेश महामंत्री विपिन प्रकाश शर्मा का कहना है कि तृतीय श्रेणी शिक्षक लंबे समय से तबादलों का इंतजार कर रहे हैं। पहले उनको कहा गया कि पॉलिसी से तबादले करेंगे। इसके बाद सरकार पॉलिसी भी नहीं बना पाई। फिर शिक्षकों से कहा गया कि जिले के अंदर ही तबादले होंगे, अब इन पर भी रोक लगा दी गई है। बड़ी संख्या में शिक्षक गृह जिले में आने का इंतजार कर रहे हैं। सरकार को चाहिए कि प्राथमिकता के आधार पर तृतीय श्रेणी शिक्षकों के तबादलों से रोक हटाए।

जानकारी के अनुसार गत वर्ष अगस्त  में शिक्षकों से तबादले के लिए ऑनलाइन (Third Grade Teachers Transfers) आवेदन मांगे गए थे। इस पर राज्य के 85 हजार शिक्षकों ने आवेदन किए, मगर 9 माह बाद भी सूची जारी नहीं हुई। इसके विपरीत अन्य सभी कैडर के ​आवेदनों पर तबादला किया गया। इस कैडर में वरिष्ठ अध्यापक, एएचएम, व्याख्याता, प्रधानाचार्य के तबादले किए गए थे। प्रदेश में वर्तमान में तृतीय श्रेणी के तीन लाख से अधिक शिक्षक कार्यरत है।

कर्मचारी महासंघ एकीकृत ने भेजा ज्ञापन

अखिल राजस्थान राज्य कर्मचारी संयुक्त महासंघ एकीकृत के प्रदेश अध्यक्ष राजेंद्र राना ने महासंघ प्रमुख महेंद्र सिंह की अध्यक्षता में आंदोलनरत शिक्षकों (Third Grade Teachers Transfers) को समर्थन दिया है। उन्होंने मुख्यमंत्री, शिक्षामंत्री और प्रमुख सचिव शिक्षा को ज्ञापन भेजकर तृतीय श्रेणी शिक्षकों के स्थानांतरण की मांग की है।

- Advertisement -
Latest news
- Advertisement -
Related news
- Advertisement -

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here