जयपुर |
चयन बोर्ड ने ग्राम विकास अधिकारी भर्ती मुख्य परीक्षा का परिणाम जारी कर दिया। इस भर्ती परीक्षा का परिणाम बोर्ड ने सिर्फ 20 दिन में जारी किया है। भर्ती परीक्षा 9 जुलाई को हुई थी। परिणाम में पदों के मुकाबले दो गुणा अभ्यर्थियों को दस्तावेज सत्यापन और पात्रता जांच के लिए सूचीबद्ध किया गया है। नॉन टीएसपी के 4557 पदों के लिए 9264 अभ्यर्थियों को और टीएसपी के 839 पदों के लिए 1678 अभ्यर्थियों को दस्तावेज सत्यापन व पात्रता जांच के लिए सूचीबद्ध किया गया है। अध्यक्ष हरि प्रसाद शर्मा ने बताया बोर्ड की वेबसाइट पर परिणाम जारी कर दिया गया है। दस्तावेज सत्यापन की तिथि भी जल्द घोषित की जाएगी।
5396 पदों पर 10942 अभ्यर्थियों को पात्रता जांच के लिए सूचीबद्ध किया
नॉन टीएसपी में यह रही मेरिट की कटअॉफ
5396 पदों पर 10942 अभ्यर्थियों को पात्रता जांच के लिए सूचीबद्ध किया
नॉन टीएसपी में यह रही मेरिट की कटअॉफ
सामान्य 125.5345
सामान्य महिला 113.1224
ईडब्ल्यूएस 118.9258
ईडब्ल्यूएस महिला 106.296
एससी 102.427
एससी महिला 85.0764
एसटी 99.8038
एसटी महिला 89.3832
ओबीसी 124.5498
ओबीसी महिला 109.0658
एमबीसी 113.7846
एमबीसी महिला 91.2838