मुंबई:-
बॉलीवुड अभिनेता रणबीर कपूर और श्रद्धा कपूर की अपकमिंग फिल्म के सेट पर आग लग गई. घटना उपनगर अंधेरी की है, जहां बीती शाम एक फिल्म के सेट पर आग लग गई. नगर निकाय के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी. उन्होंने बताया कि शाम करीब साढ़े चार बजे अंधेरी स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स के बगल में चित्रकूट ग्राउंड में बने फिल्म के एक सेट पर अचानक आग लग गई. हालांकि, इसमें किसी के घायल होने की खबर नहीं है. वहीं, आग की चपेट में आए सेट से सटे हुए सेट में सनी देओल के छोटे बेटे राजवीर अपनी फिल्म की शूटिंग कर रहे थे, जो उनकी पहली फिल्म है. बताया जा रहा है कि
यहां, रणबीर कपूर और श्रद्धा कपूर की फिल्म के एक गाने की शूटिंग होनी थी. जिसके लिए यह सेट तैयार किया गया था. रिपोर्ट्स के अनुसार, अगले हफ्ते यहां गाना शूट होना था. लेकिन, इससे पहले ही आग लगने से सेट बर्बाद हो गया. घटना स्थल के कई वीडियो भी सोशल मीडिया पर सामने आए हैं. लेकिन, अब तक आग लगने की वजहों का खुलासा भी नहीं हो सका है. दूसरी ओर सनी देओल के छोटे बेटे राजवीर भी इस हादसे का शिकार होते-होते बच गए.
दरअसल, वह रणबीर-श्रद्धा की फिल्म के सेट से लगे सेट में अपनी फिल्म की शूटिंग कर रहे थे. यह उनकी डेब्यू फिल्म है. वह अपने सीन के बीच में थे, जिसे राजश्री प्रोडक्शंस प्रोड्यूस कर रही है. सेट पर आग लगने की खबर मिलते ही शूटिंग रोक दी गई और एक्टर सहित सभी को यहां से घर भेज दिया गया है ▪️