5.7 C
London
Monday, March 27, 2023

मौसम पुर्वानुमान 🌦️ जयपुर समेत राजस्थान के इन 11 जिलों में आज कहीं-कहीं भारी बारिश होने के आसार

- Advertisement -
- Advertisement -

मौसम विभाग पूर्वानुमान-

गंगानगर, हनुमानगढ़, चंडीगढ, पंचकुला, यमुनानगर, अंबाला, कुरुक्षेत्र,करनाल , पानीपत,सोनीपत

इन क्षेत्रों में मध्यम और कहीं कहीं भारी बारिश दर्ज होगी  वही सिरसा, फतेहबाद, जींद, हिसार, भिवानी,रोहतक , झज्जर, चूरू में हल्की से मध्यम बारिश की संभावना रहेगी ।

बाकी क्षेत्रों में छिटपुट स्थानों पर बिखरी हुई हल्की बारिश की संभावना रहेगी

कुछ जगहों पर मानसून की तेज बारिश आमजन के लिए आफत बन रही है। जोधपुर में बाढ़ के हालात होने से सेना की ओर से राहत बचाव कार्य जारी है।

राजस्थान में मानसून की लगातार चल रही बारिश से आमजन को भीषण गर्मी से राहत मिली है, लेकिन कुछ जगहों पर मानसून की तेज बारिश आमजन के लिए आफत बन रही है। जोधपुर में बाढ़ के हालात होने से सेना की ओर से राहत बचाव कार्य जारी है। इससे पहले जालोर और नागौर में मूसलाधार बारिश दर्ज की गई है। जोधपुर में हालात के मद्देनजर अब भी स्कूलों, कॉलेजों में अवकाश घोषित है। बीते 24 घंटे में आज सुबह तक अलवर, बारां, भरतपुर, बीकानेर, चित्तौडगढ, दौसा, धौलपुर में विभिन्न जगहों के साथ ही जयपुर के पावटा, शाहपुरा, टकसोला, तूंगा, फागी सहित अन्य जगहों पर बारिश हुई है।

 

तीन अगस्त से फिर से गति पकडे़गा मानसून:

जयपुर मौसम केंद्र के मुताबिक आगामी 48 घंटों में बारिश का दौर थोड़ा कम देखने को मिल सकता है। हालांकि इस दौरान कुछ जगहों पर हल्की से मध्यम बारिश की संभावना हैं। प्रदेश के अन्य जिलों में छुटपुट बारिश होने की संभावना है। वही 3 और 4 अगस्त से अधिकतर जिलों में बारिश का दौर फिर से शुरू हो जाएगा। मौसम विभाग ने आज के लिए एक दर्जन जिलों में बारिश का यलो अलर्ट होने के साथ साथ एक-दो स्थानों पर भारी बारिश होने की संभावना भी जताई है।

 

यहां के लिए अलर्ट:

 

आज जयपुर, दौसा, अलवर, भरतपुर, धौलपुर, करौली, झुंझुनू, चूरू, सीकर, श्रीगंगानगर, हनुमानगढ में कहीं-कहीं पर मेघगर्जन और आकाशीय बिजली के साथ हल्की से मध्यम वर्षा होने की संभावना है। राजस्थान में बीते 24 घंटे में आज सुबह तक सबसे ज्यादा बारिश गंगानगर के लालगढ़ में 104, गंगानगर में 36, सादुलशहर में 33, अलवर के कोटिकज्म में 95, कठूमर में 71, बारां के शाहबाद में 55, गोपालपुरा में 54, जयपुर के पावटा में 39, शाहपुरा में 39, चंदावास में 22, करौली के सपोटरा में 33, श्रीमहावीरजी में 30, हिंडौन में 29, हनुमानगढ़ के भादरा में 33, बीकानेर के पुगल में 60, चूरू के राजगढ़ में 74, दौसा के राहुवास में 40, नांगल में 40, भरतपुर के हलेना में 86, बयाना में 55, रूपवास में 42 एमएम बारिश दर्ज की गई।

- Advertisement -
Latest news
- Advertisement -
Related news
- Advertisement -

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here