TATA Nano:
अधिकतर लोगों का सपना होता है कि उनके पास एक गाड़ी हो और एक मकान, कई लोग इस सपने को पूरा कर लेते है तो कई लोग आर्थिक कारणों से पूरा नहीं कर पाते हैं। ऐसे लोगों के लिए एक अच्छी खबर है जी हां दरअसल आने वाला समय इलेक्ट्रिक कार का होने जा रहा है।
इसलिए सभी कंपनियां अब इलेक्ट्रिक कार बनाना शुरू कर दी है। वहीं अगर बजट कम होने की वजह से अगर आप इलेक्ट्रिक कार नहीं खरीद पा रहे हैं तो घबराइए नहीं क्योंकि अब आम आदमी की जरूरत के हिसाब से TATA कंपनी ने भी TATA Nano को मार्केट में उतारने वाली है।
नैनो कार भारत में सबसे कम कीमत की कार है। हालांकि पहले वाली नैनो कार पेट्रोल से चलती थी
लेकिन अब कंपनी ने इसे बढ़ते दामों की वजह से इलेक्ट्रिक बनाने का फैसला लिया है। ऐसा होने से आम जनता का कम दाम में एक कार खरीदने का सपना भी पूरा हो जाएगा।
वहीं दूसरी तरफ बढ़ते पेट्रोल के दामों से भी छुटकारा मिल जाएगा। टाटा संस के चेयरमैन रतन टाटा ने कुछ दिन पहले ही ये खबर देकर लोगों के चेहरे पर खुशी ला दी है। उन्होंने कहा कि सस्ती इलेक्ट्रिक कार का प्रारूप तैयार कर लिया गया है, जो जनता के बीच बहुत जल्द लाया जाएगा।
आपको बता दे कि एक कस्टम निर्मित TATA Nano की पहली सवारी रतन टाटा को करवाई गई है। इलेक्ट्रिक कार में सफर करके रतन टाटा काफी खुश हुए। इस कार को टाटा से जुडी इलेक्ट्रा ईवी ने तैयार की है। टाटा कंपनी ने अपने पेज पर रतन टाटा के साथ इस इलेक्ट्रिक नैनो कार की कुछ तस्वीरें भी शेयर की हैं।
इलेक्ट्रा ईवी ने रतन टाटा को कस्टम-निर्मित 72वी नैनो ईवी प्रस्तुत की। कस्टम-निर्मित 72वी नैनो ईवी की पहली सवारी खुद रतन टाटा ने की। इस मौके पर कंपनी ने लिखा कि“हमें रतन टाटा को नैनो ईवी देने और उनकी अमूल्य प्रतिक्रिया से बहुत गर्व है।
आपको बता दे कि टाटा ने अपने नैनो कार 1 लाख में लॉन्च की थी। अब देखने वाली बात तो ये है कि नैनो का इलेक्ट्रिक वेरिएंट लोगों की जेब के कितना अनुकूल होता है।
Tata Nano Electric Car
इलेक्ट्रिक कार का व्यवसाय बढ़ाने के लिए कंपनी ने 7500 करोड़ रुपये जुटाने की योजना बनाई है। इसके साथ अगले पांच सालों में तकरीबन 10 और इलेक्ट्रिक कारें लांच करने की भी घोषणा की है। वहीं कंपनी ने कहा है कि 10 ईवी कार में से 7 इलेक्ट्रिक कारें तो अगले चार सालों में भी आ जाएगीं।
TATA मोटर्स इलेक्ट्रिक कारों में हैचबैक अल्ट्रोज़ और टियागो के वेरिएंट पाए जाएंगें। आपको बता दे कि टाटा मोटर्स के ब्रांड जगुआर लैंड रोवर की भी छह नई इलेक्ट्रिक लैंड रोवर एसयूवी लॉन्च करने की प्लानिंग है। ये आने वाले पांच सालों में ही पूरा किया जा सकता है। जगुआर ने पहले ही घोषणा की थी कि 2025 से उसे एक ऑल-इलेक्ट्रिक ब्रांड बनना है।