9 C
London
Saturday, April 1, 2023

सिरसा के इस गांव में हो रही ‘शहजादा’ की शूटिंग, कार्तिक आर्यन समेत कई बॉलीवुड स्टार्स पहुंचे फिल्म अभिनेता कार्तिक आर्यन, कृति सेनन, परेश रावल, कोरियोग्राफर गणेश आचार्य सहित फिल्म से जुड़े लोग सिरसा में फिल्म की शूटिंग में है व्यस्त

- Advertisement -
- Advertisement -

बॉलीवुड के चार्मिंग एक्टर कार्तिक आर्यन हालिया रिलीज हुए फिल्म ‘भूल भुलैया 2’ की बंपर सफलता के बाद अब अपनी नई फिल्म ‘शहजादा’की तैयारी में जुट गए हैं.

एक्टर ने अपने हालिया पोस्ट में ‘शहजादा’ से संबंधित अपडेट शेयर किया है और बताया है कि उन्होंने इसकी शूटिंग शुरू कर दिया है. शहजादा की शूटिंग इस समय हरियाणा में हो रही है. हरियाणा के सिरसा जिले के गांव फरवाई कलां में बने हेरिटिज रिजॉर्ट में फिल्म शहजादा की शूटिंग चल रही है.

 

फिल्म अभिनेता कार्तिक आर्यन, कृति सेनन, परेश रावल, कोरियोग्राफर गणेश आचार्य सहित फिल्म से जुड़े लोग सिरसा में फिल्म की शूटिंग में व्यस्त है.

सिरसा जैसे छोटे से शहर में इतनी बड़ी फिल्म की शूटिंग हो रही है. अगले एक सप्ताह तक फिल्म की शूटिंग यहीं पर जारी रहेगी.

शूटिंग के चलते इन दिनों रिजॉर्ट के बाहर फैंस का जमावड़ा लगा रहता है. फैंस में दिख रहा अपने पसंदीदा सितारों को देखने में काफी क्रेज है. फैंस का कहना है कि वो अपने पसंदीदा सितारों के साथ सेल्फी लेना चाहते हैं. बता दें कि ‘शहजादा’ में कार्तिक आर्यन पहली बार एक्शन करते हुए देखे जाएंगे.

मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो ‘शहजादा’ के डायरेक्टर रोहित धवन ने दुनिया भर के कुछ बेहतरीन स्टंट डायरेक्टर्स को चुना है. ऐसे में कार्तिक काफी लंबे वक्त से फिल्म का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं और इसकी तैयारी में जुटे हुए हैं.

- Advertisement -
Latest news
- Advertisement -
Related news
- Advertisement -

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here