9.3 C
London
Wednesday, March 29, 2023

चिड़िया गांधी और गांधी बड़ी गांव में कर्फ्यू लगाकर वहां भारी पुलिस जाब्ता तैनात कर दिया गया है.

- Advertisement -
- Advertisement -

भादरा न्यूज

गांधी गांव के इतिहास में पहली बार कर्फ्यू लगा है, जिसको लेकर ग्रामीणों बेचैन दिखे। ग्रामीण घरों में ही बंद रहने को मजबूर हैं, तो वहीं उपखंड क्षेत्र में इंटरनेट बंद होने के चलते मोबाइल भी मात्र बात करने का साधन मात्र रह गए है. हर कोई जानने को उत्सुक लगा कि इंटरनेट कब तक बहाल होगा.!

भिरानी थाना इलाके के चिड़िया गांधी गांव में गोकशी का मामला तूल पकड़ गया है. बुधवार को इस मामले में प्रदर्शन के दौरान हुये बवाल के बाद जिला प्रशासन ने चिड़िया गांधी और गांधी बड़ी गांव में कर्फ्यू लगा (Curfew imposed) दिया है. वहीं पूरे भादरा उपखंड में इंटरनेट सेवायें बंद (Internet shut down) कर दी है. मामला बढ़ता देख जिला कलक्टर नथमल डिडेल और पुलिस अधीक्षक अजय सिंह ने भादरा में ही डेरा डाल दिया है.

आपको बता दें कि बीते दिनों एक महिला ने चिड़िया गांधी गांव में गोकशी की घटना देखी थी. उसने इसकी जानकारी अपने परिजनों और गौशाला संचालकों को दी. उसके बाद भिरानी पुलिस ने मांस के सैंपल लिए. 19 जुलाई को आई रिपोर्ट में मांस गाय का ही पाया गया. उसके बाद पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए पांच आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया था. दूसरी तरफ ग्रामीणों ने अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी को लेकर चिड़िया गांधी में धरना शुरू कर दिया.था।

पुलिस पर धरना जबरन उठाने का आरोप

उसके बाद पुलिस ने दो और आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया. लेकिन ग्रामीण निष्पक्ष जांच की मांग को लेकर धरने पर बैठे रहे. इस पर 26 जुलाई की रात को पुलिस ने जबरन धरना उठा दिया और टेंट को उखाड़ दिया. इसके साथ ही एहतियात के तौर पर भादरा उपखंड में नेटबंदी कर दी. जबरन धरना उठाने और टेंट उखाड़ने से आक्रोशित ग्रामीणों ने बुधवार को चिड़िया गांधी गांव में विरोध प्रदर्शन किया.

 

पुलिस ने धारा 144 के उल्लंघन के आरोप में 43 लोगों को खिलाफ मुकदमा दर्ज करने के अलावा अन्य कार्यवाही भी की है।

पुलिस और आंदोलनकारियों के बीच हुए लाठीचार्ज एवं पथराव में बिरानी थाना अधिकारी ओमप्रकाश सुथार के सिर पर चोट लगी है, जबकि ग्रामीण भी चोटिल हुए हैं। संघर्ष की सूचना पर नथमल डिडेल और एसपी डॉक्टर अजय सिंह भी गांधी बाड़ी पहुंचे। आसपास के कई थानों की पुलिस एवं पुलिस लाइन से अतिरिक्त फोर्स बुलाकर क्षेत्र में तैनात कर दी गई है।

- Advertisement -
Latest news
- Advertisement -
Related news
- Advertisement -

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here