education news rajasthan
Rajasthan PTI Bharti 2022 में 1 सीट के लिए 10 अभ्यर्थियों के बीच होगा मुकाबला, Rajasthan PTI Bharti 2022 की आवेदन प्रक्रिया हुई समाप्त, 5546 पदों के सापेक्ष 56997 आवेदन हुए प्राप्त, एक सीट पर होगा 10 अभ्यर्थियों के बीच में मुकाबला, Rajasthan PTI Bharti 2018 के मुकाबले में कंपटीशन होगा इस बार बहुत ज्यादा,
राजस्थान पीटीआई की लिखित परीक्षा सितम्बर माह में होगी |

किस श्रेणी में कितने फॉर्म
सामान्य 22822
ईडब्ल्यूएस 3672
एसटी 6037
एमबीसी 1964
ओबीसी 18287
एससी 4215 कुल 56997
कर्मचारी चयन बोर्ड ने पीटीआई ग्रेड थर्ड के 5548 पदों पर भर्ती की आवेदन प्रक्रिया पूरी कर ली है। 12 ट्रांसजेंडर सहित कुल 56997 आवेदन आए हैं। एक पद पर औसतन 10 अभ्यर्थियों के बीच मुकाबला होगा।
4500 पदों की 2018 की भर्ती में 23,819 आवेदन आए थे।
तब एक पद पर औसतन 5 अभ्यर्थी थे। बोर्ड अध्यक्ष हरिप्रसाद शर्मा ने बताया, परीक्षा निर्धारित तिथि 25 सितंबर को होगी।
ट्रांसजेंडर में से 7 ने सामान्य, 2 ने एसटी, 1-1 ने एमबीसी, ओबीसी, एससी में आवेदन किया है)
Ex-service man k kitne aavedan huye h ye sankara bhi batao