9.1 C
London
Wednesday, March 29, 2023

चांदी की कड़ियां लूटने के लिए 70 साल की वृद्धा के कुल्हाड़ी से पांव काट डाले

- Advertisement -
- Advertisement -

चांदी की कड़ियां लूटने के लिए 70 साल की वृद्धा के कुल्हाड़ी से पांव काट डाले

 

प्रताप सेतु मार्ग स्थित दिवाकरनगर में लूट के लिए महिला की बर्बर तरीके से हत्या कर दी गई। दिनदहाड़े हुई इस हत्या से पूरे इलाके में दहशत का माहौल बना हुआ है। बताया जा रहा है कि लुटेरे महिला के दोनों पैर काटकर चांदी की कड़ियां लूट ले गए। पुलिस का कहना है कि घटना चित्तौड़गढ़ प्रताप सेतु मार्ग स्थित दिवाकरनगर इलाके की है।

 

चित्तौड़गढ़ |

प्रताप सेतु मार्ग स्थित दिवाकरनगर में मंगलवार दोपहर दिल दहला देने वाली वारदात हुई। बदमाश ने 70 वर्षीया चांदीबाई के पैरों में पहनी चांदी की कड़ियां लूटने के इरादे से कुल्हाड़ी से दोनों पांव काट कर हत्या कर दी। हालांकि बेटे प्रताप सालवी के अाने के कारण हत्यारा रमेश पुत्र बद्री कड़ियां नहीं ले जा सका। पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज के अधार पर तलाश की और करीब एक घंटे बाद ही रमेश को गिरफ्तार कर लिया।

घटना की जानकारी मिलने पर पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और मौकामुआयना किया. पुलिस ने पोस्टमार्टम कराकर शव परिजनों के सुपुर्द कर दिया गया है. जानकारी के अनुसार  पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज के अधार पर तलाश की और करीब एक घंटे बाद ही रमेश को गिरफ्तार कर लिया।

- Advertisement -
Latest news
- Advertisement -
Related news
- Advertisement -

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here