केंद्र सरकार ने पानी मामले की जांच के लिए बनाई 4 सदस्यीय कमेटी,15 दिन में पेश करेगी रिपोर्ट,
किसान बोले केंद्र-राज्य सरकार हरियाणा से हिस्सें का 332 क्यू पानी दिलाने के मुद्दे पर है गंभीर
फेफाना/चारणवासी.
हरियाणा से नोहर फीडर के हिस्से का 332 क्यू.पानी दिलाने के लिए केंद्र व राज्य की दोनों सरकार गंभीर हैं। राज्य सरकार के बाद केंद्रीय जल शक्ति के आदेश पर नोहर फीडर व बरवाली नहर पानी के मामले में चार सदस्यीय उच्चधिकारियों की कमेटी गठित की गई हैं।
जो 15 दिन में पूरी जांच कर रिपोर्ट सरकार के समक्ष पेश करेगी। बता दें कि
आपको बता दें कि थोड़े दिन पहले किसानों का एक जत्था सांसद राहुल कस्वां,लोकसभा सांसद एंव पूर्व केन्द्रीय राज्यमंत्री निहालचंद मेघवाल, पूर्व विधायक अभिषेक मटोरियां व पूर्व पंचायत समिति प्रधान अमरसिंह पूनिया सहित केंद्रीय जल शक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत से मिले थे।
किसानों ने बताया कि अब तक राज्य सरकार व भारत सरकार दोनों का किसानों के सकारात्मक रवैया रहा है वहीं विधायक अमित चाचाण भी राज्य सिंचाई मंत्री से मिलकर नोहर फिडर संबंधित पानी समस्या के बारे में पत्रावली की थी।
किसानों ने राज्य सरकार व केन्द्र सरकार का आभार व्यक्त किया है। शिष्टमंडल द्वारा पानी समस्या को लेकर दी गई पत्रावली के अवलोकन के बाद मामले को गंभीरता से लिया ओर कमेटी गठित कर जांच के आदेश दे दिए। कमेटी में मुख्य अभियंता, आईबीओ सीडब्ल्यूसी, मुख्य अभियंता, भाखड़ा जल सेवा (बीडब्ल्यूएस), हरियाणा। मुख्य अभियंता, जल संसाधन विभाग, (उत्तर), राजस्थान निदेशक (एम एंड ए) चंडीगढ़ शामिल हैं।

वहीं टीम लीडर द्वारा अन्य अधिकारी को भी शामिल किया जा सकता हैं। गठित कमेटी नेहराना हेड से चार सीपी हेड तक बरवाली नहर के मोघो के आकार,लेवल व पट्डो किए गए अतिक्रमण ओर चोरी हो रहे पानी की वास्तविक रिपोर्ट तैयार कर सरकार को देगी। इधर,

विधायक अमित चाचाण द्वारा राज्य सरकार के सिंचाई मंत्री महेन्द्रजीत सिंह मालवीय से वार्ता कर दोनों राज्यों की संयुक्त कमेटी गठित करवा दी गई। किसानों ने बताया कि केंद्र व राज्य सरकार नोहर फीडर में हरियाणा से हिस्से का 332 क्यू.पानी दिलाने के मुद्दे पर गंभीर हैं। जिससे किसान प्रसन्न हैं। पहली बार दोनों सरकारों द्वारा किसानों के प्रति पूरे प्रयास किए जा रहे हैं। किसानों ने प्रसन्नता व्यक्त करते हुए कहा कि सरकार के सकारात्मक कार्रवाही से अवश्य किसानों को हक का पानी मिलेगा। किसानों ने सांसद राहुल कस्वां व विधायक अमित चाचाण का आभार व्यक्त किया।