9.1 C
London
Wednesday, March 29, 2023

पाकिस्तान से आया ड्रोन:BSF जवानों के फायर के बाद नहीं आया नजर

- Advertisement -
- Advertisement -
श्रीगंगानगर के बॉर्डर एरिया पर पाकिस्तान से आया ड्रोन: BSF जवानों के फायर के बाद नहीं आया नजर

श्रीगंगानगर के बॉर्डर एरिया पर बुधवार सुबह पाकिस्तान से आए ड्रोन की एक्टिविटी नजर आई। BSF जवानों के फायर के बाद ड्रोन दिखाई नहीं दिया। इसके बाद पुलिस और बीएसएफ ने सर्च ऑपरेशन चलाया। लेकिन ड्रोन का मलबा या ऐसी कोई चीज अब तक नहीं मिल पाई है। संभव है कि, फायर के बाद ड्रोन वापस पाक सीमा में चला गया हो।

रावला थाना क्षेत्र के घड़साना बॉर्डर इलाके में घटना सुबह करीब तीन बजे के आसपास की है। BSF को बॉर्डर पर पाकिस्तान सीमा की तरफ से चमकदार चीज नजर आई। आसमान में रोशनी नजर आते ही बॉर्डर पर तैनात बीएसएफ जवानों ने उस पर एक-दो फायर किए। बीएसएफ के एक्शन को देखते हुए ड्रोन कुछ ही देर में नजर आना बंद हो गया।

 

BSF और पुलिस ने संयुक्त रूप से बॉर्डर इलाके में सर्च ऑपरेशन चलाया। इस दौरान खेतों को खंगाला गया। खेतों में सुबह तक किसी भी तरह का नशीला पदार्थ या ड्रोन के डैमेज हिस्से मिलने की कोई जानकारी नहीं मिली है। SP आनंद शर्मा ने बताया कि BSF ने रावला थाना क्षेत्र के घड़साना बॉर्डर एरिया में कार्रवाई की है। ड्रोन नजर आने पर दो से तीन राउंड फायर किए हैं। ड्रोन के वापस पाक सीमा में लौट जाने की भी संभावना है।

हैरोइन सप्लाई के लिए उपयोग होते हैं ड्रोन
श्रीगंगानगर एरिया में हैरोइन सप्लाई के लिए ड्रोन का उपयोग होता रहा है। पिछले ढाई महीने में ही70 करोड़ से ज्यादा की हैराइन इलाके के खेतों में ड्रोन के जरिए डाली गई है। ऐसे में मंगलवार रात की घटना को भी हैरोइन तस्करी से जोड़कर देखा जा रहा है।

- Advertisement -
Latest news
- Advertisement -
Related news
- Advertisement -

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here