8.7 C
London
Friday, March 24, 2023

ससुरालवालों की मारपीट से परेशान एक विवाहिता ने ढाई साल की मासूम बेटी के साथ कुंड में छलांग लगाकर सुसाइड कर ली चिड़ियागांधी तहसील भादरा का हैं मामला

- Advertisement -
- Advertisement -

3 दिन से खाना नहीं दिया तो किया सुसाइड:2 पेज का सुसाइड नोट लिखकर मासूम के साथ कुंड में लगाई छलांग

भादरा

पति के दूसरी महिला से अवैध संबंध, रोजाना मारपीट करने और 3 दिन से खाना नहीं दिए जाने से परेशान एक विवाहिता ने ढाई साल की मासूम बेटी के साथ कुंड में छलांग लगाकर सुसाइड कर ली। इससे पहले उसने 2 पेज का सुसाइड नोट लिखकर उसमें अपना पूरा दुख बयां किया है। मामला हनुमानगढ़ जिले के गोगामेड़ी थाना क्षेत्र का है।

 

भादरा सीओ सुनील कुमार झाझड़िया ने बताया कि सुभाष पुत्र शिशपाल कुम्हार निवासी चिड़ियागांधी तहसील भादरा ने गोगामेड़ी पुलिस थाने में सोमवार रात करीब 11 बजे केस दर्ज करवाया है। रिपोर्ट में बताया कि उसकी भतीजी सोनू (25) की शादी करीब 4-5 पहले गांव नेठराना निवासी संदीप कुमार के साथ हुई थी। सोनू का पति संदीप कुम्हार पुत्र देवीलाल, ससुर देवीलाल और सास सुखी देवी उसकी भतीजी से मारपीट करते थे। सोमवार शाम करीब 6 बजे सूचना मिली कि उसकी भतीजी सोनू और उसकी ढाई साल की पुत्री हेमू उर्फ हिमांशी की लाश ससुराल में बनी कुंड के पानी में तैर रही है। ससुराल पक्ष के लोगों ने दहेज के लिए सोनू और उसकी पुत्री की हत्या कर दी। पुलिस ने शवों को कुंड से निकालकर गोगामेडी अस्पताल में रखवाया। पुलिस ने मंगलवार को विवाहिता और उसकी बेटी के शव पोस्टमार्टम करवा पीहर पक्ष को सौंप दिए। मामले की जांच भादरा सीओ सुनील कुमार झाझड़िया कर रहे हैं। मृतका एमए तक पढ़ी लिखी थी और हाउस वाइफ थी। मृतका का पति कोई काम नहीं करता था।

- Advertisement -
Latest news
- Advertisement -
Related news
- Advertisement -

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here