9.6 C
London
Saturday, April 1, 2023

जिला स्तरीय दो दिवसीय हॉकी प्रतियोगिता का आयोजन उद्घाटन मैच में थालड़का विजेता रहा, पहले दिन चार मैच खेले गए इस प्रतियोगिता में जो टीम

- Advertisement -
- Advertisement -

नोहर – प्रदीप शर्मा

जिला स्तरीय दो दिवसीय हॉकी प्रतियोगिता का आयोजन उद्घाटन मैच में थालड़का विजेता रहा, पहले दिन चार मैच खेले गए

इस प्रतियोगिता में जो टीम फाइनल मैच जीतेगी वह उदयपुर में आयोजित राज्य स्तरीय हॉकी प्रतियोगिता में भाग लेगी

प्रतियोगिता को लेकर के खेल प्रेमियों है ग्रामीणों में काफी उत्साह देखने को मिला

नोहर – प्रदीप शर्मा

स्थानीय राजकीय प्राथमिक खेल स्टेडियम में सोमवार को नेहरू हॉकी कप(सब जुनियर)जिला स्तरीय प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता के उद्घाटन समारोह में सर्वप्रथम मां सरस्वती का पूजन किया गया सरस्वती वंदना के साथ कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। जिसमें जिले की पहले दिन छः टीमों ने भाग लिया। प्रतियोगिता के उद्घाटन समारोह के मुख्य अतिथि उप जिला प्रमुख मुकेश सहारण एवं सरपंच राधेश्याम सहारण रहे।

प्रतियोगिता के संयोजक प्रधानाचार्य मनोज कुमार पारीक रहे। प्रतियोगिता में जिला शिक्षा अधिकारी हंसराज ने खिलाड़ियों के साथ परिचय किया।इस मौके पर आए हुए अतिथियों ने खिलाड़ियों को संबोधित करते हुए कहा कि खेल को खेल की भावना से खेलना चाहिए। खेल में हार जीत कोई मायने नहीं रखती। कहा कि पढ़ाई के साथ-साथ बच्चों को विद्यालय में होने वाली प्रतियोगिताओं में हमेशा भाग लेना चाहिए। प्रतियोगिता का मंच संचालन शारीरिक शिक्षक अनिल बेनीवाल द्वारा किया गया। इस प्रतियोगिता के रेफरी समुंद्र सिंह सिहाग, अनिल बेनीवाल, शेर सिंह कस्वां, प्रहलाद रहे। प्रतियोगिता में उद्घाटन मैच थालड़का वर्सेस गंधेली के बीच खेला गया जिसमें थालड़का विजेता रहा। विजेता टीम को ग्रामीणों द्वारा बधाई दी गई। इस मौके पर गांव के गणमान्य लोग पूर्व जिला परिषद सदस्य कृष्ण लाल फौजी, सुशील जोशी, डूंगरमल खुड़िवाल, जोतराम सहारण, हनुमान सहारण, पवन लोहरा, मनु प्रताप खुड़िवाल, महिंद्र थालोड़, अनिल खोड, प्रेम गौड़ , मनोज सहारण, पवन सुथार, आदि मौजूद रहे। मंगलवार को प्रतियोगिता का फाइनल मुकाबला होगा। प्रतियोगिता के पहले दिन चार मैच खेले गए। खेल स्टेडियम के चारों तरफ खेल प्रेमियों व ग्रामीणों के आसपास के गांव के लोगो की प्रतियोगिता देखने के लिए भारी भीड़ लग गई

 

 

सोनड़ी के शिव मंदिर में सावण मास के दुसरे सोमवार से शिव महापुराण कथा शुरू की साथ में शिव भक्तों की भीड़ पहुंची शिव दर्शन के लिए भीड़ लगी

सोनड़ी –

शिव मंदिर में सावण मास के दुसरे सोमवार को सुबह से ही मन्दिर में शिव भक्तों की शिव दर्शन के लिए भीड़ लगी रही। साथ में शिव मंदिर में पाला राम शास्त्री चोहिलावाली ने शिव महापुराण कथा का प्रारंभ किया। जिसमें सभी शिव भक्तों को शिव महापुराण में देवराज को शिवलोक की प्राप्ति तथा चञ्चला का पाप से भय एवं सम्मान वैराग्य और बिन्दुक नामक चंचुला देवी को प्रथम संहिता शिव महापुराण के बारे में कथा के दौरान श्रद्धालुओं को सुनाई। भगवान शिव महापुराण कथा सुनने से मनुष्य सभी पापों से मुक्त हो जाता है। शिव मंदिर में ये कथा 9 दिन तक सुबह 11.15 बजे से दोपहर 3 बजे तक डेली शिव महापुराण कथा सुनाई जाएगी। शिव महापुराण कथा सुनने के लिए शिव भक्त जोतराम देहड़ू, महीराम खाती, बुदराम नाथ, शिव मंदिर के भगत अमिलाल सहु, माणकचन्द बराला, हंसराज देहड़ू, कासीराम राव, लिलूराम, पालसिंह राजपूत,अमरसिंह, देवीलाल,अमित कुमार सहित अनेकों महिलाएं ओर पुरुष शिव मंदिर पहुंचे भगवान शिव के दर्शन करने व भगवान शिव महापुराण कथा सुनने।

 

 

राजकीय उच्च माध्यमिक विधालय लालपुरा में सोमवार को भामाशाह दिलावर सिंह थोरी द्वारा प्रधानचार्य कक्ष का निर्माण करवाया गया जिसका लोकार्पण पीलीबंगा विधायक धर्मेन्द्र मोची ओर पंचायत समिति सदस्य रणवीर सिहाग ग्राम पंचायत 25 RWD के सरपंच मदनलाल जाखड़

ग्राम पंचायत गन्धेली सरपंच प्रतिनिधि मनोज सिहाग मौजूद रहे और इसी लोकापर्ण कार्यक्रम में पीलीबंगा विधायक धर्मेन्द्र मोची द्वारा विद्यालय में एक कक्षा – कक्ष के निर्माण की घोषणा की गई व मूलभूत सभी सुविधाएं की पूर्ति के लिए निरन्तर प्रयासरत है और दूसरी घोषणा प.स.डायरेक्टर रणवीर सिहाग द्वारा एक कमरा देने की घोषणा की गई इस मौके पर आत्माराम थोरी, उम्मेद सिहाग ,रामजीलाल थोरी, महेन्द्र जांगू, किरण सिंह इत्यादि उपस्थित रहे थे |

 

 

 

 

सहारणों की ढाणी में ग्रामीणों ने किया जन सहयोग से पौधारोपण

ग्रामीण सेवा समिती ढाणी सहारणो की ढाणी द्वारा कल्याण द्वार मे हर घर में हो हरीयाली अभियान चला कर गॉव मे हर घर फलदार पौधे वितरण किया गया सभी ग्राम वासियों ने उत्साह के साथ भाग लिया पौधा रोपण कार्य को देख कर

 

प्रहलाद लाटा ने 10000 रूपये का सहयोग दिया गया 2000रुपये महेश कलाल 1100 रूपये भूपराम सहारण मास्टर 1100 रूपये श्री डाल चन्द मास्टर 500 रूपये दलीप सिवर मास्टर ने सहयोग किया पनालाल कलाल महावीर राव अनाराम स्वामी शयाम लाल शर्मा संदीप वर्मा सोनू सहारण डि के सहारण केशू स्वामी पृताब वालिया सुरेन्द्र वालिया धोलू खिचड़ व काफी बच्चे भी शामिल हुए पिछले कई सालो से पौधा रोपण कार्य किया जाता हैं व आगे भी जारी रखा जायेगा

- Advertisement -
Latest news
- Advertisement -
Related news
- Advertisement -

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here