5.7 C
London
Monday, March 27, 2023

नोहर गुर्जर गौड़ समाज ने किया निंदा प्रस्ताव पल्लू सरपंच पति पर झूठा मुकदमा दर्ज करने पर

- Advertisement -
- Advertisement -

 

नोहर – प्रदीप शर्मा

गुर्जरगौड़ समाज की एक बैठक का आयोजन शिवचंद जोशी की अध्यक्षता में किया गया बैठक में पिछले दिनों पल्लू थाना में पल्लू के सरपंच पति देवकीनंदन जोशी पर एक महिला द्वारा दुराचार का झूठा मुकदमा दर्ज करवाया गया जो पूर्णता राजनीतिक रूप से प्रेरित था। इस मुकदमे के द्वारा देवकीनंदन जोशी के परिवार को बदनाम करने की गहरी साजिश रची गई है। समाज के लोगों में इस बात को लेकर गहरा आक्रोश है। समाज के लोगों ने इस प्रकरण की घोर निंदा करते हुए एक निंदा प्रस्ताव पास किया गया तथा इस मामले में शीघ्र ही जिला कलेक्टर महोदय से मिलने का निर्णय लिया गया ताकि पीड़ित परिवार को उचित न्याय मिल सके। बैठक में वेद प्रकाश थिरपाल, पवन व्यास, सुरेश शर्मा ,चुन्नीलाल सॉखीं, राजेश कुमार जोशी, आनंद उपाध्याय, द्वारका प्रसाद जोशी ,प्रदीप शर्मा ,चंदू राम जोशी, गौरीशंकर पंचारिया सहित समाज के अनेक गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे

- Advertisement -
Latest news
- Advertisement -
Related news
- Advertisement -

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here