8.4 C
London
Friday, March 24, 2023

सोशल मीडिया पर आया REET का पेपर:बोर्ड अधिकारी बोले- पेपर फाड़कर ले गए होंगे कैंडिडेट्स; सांसद बोले- बड़े ‘डकैतों’ पर कार्रवाई हो

- Advertisement -
- Advertisement -

जयपुर न्यूज़ डेस्क, राजस्थान एलिजिबिलिटी एग्जाम फॉर टीचर (आरईईटी) का पेपर एक बार फिर सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। 

राजस्थान एलिजिबिलिटी एग्जामिनेशन फॉर टीचर (REET) के पेपर एक बार फिर सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं। परीक्षा कराने वाले राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने भी माना कि जो पेपर वायरल हो रहे हैं, वो REET के ही हैं। 24 जुलाई (दूसरे दिन) की दूसरी पारी के ये पेपर हैं। इसमें सामाजिक अध्ययन (SST) और बाल विकास का पेपर शामिल हैं। SST के 8 पेज और बाल विकास का एक पेज वायरल हुआ तो परीक्षा पर सवाल खड़े होने लगे हैं। SST पेपर के 91 से 132 नम्बर तक के 42 सवालों के 8 पेज (79 से 86 पेज नंबर) सामने आए। SST में कुल 60 सवाल पूछे गए थे। प्रश्नों के ऑप्शन्स पर टिक मार्क भी लगे हुए हैं।

 

त्रुटि की संभावना
नियम के मुताबिक परीक्षा के बाद उम्मीदवार को परीक्षा हॉल में ही पेपर जमा करना होता है। इसके बावजूद पेपर निकल आया है। कहीं न कहीं कोई चूक हुई होगी। बोर्ड के जनसंपर्क अधिकारी राजेंद्र गुप्ता का तर्क कुछ और है। उनका कहना है- इसे पेपर लीक नहीं कहना चाहिए. पेपर होने के बाद ये सोशल मीडिया पर छा गया है. हो सकता है कि एक छात्र ने तूफान से बाहर आकर 4 पन्नों को अंदर खींच लिया हो। अगर यह पेपर परीक्षा से पहले सोशल मीडिया पर चला जाता तो पेपर लीक माना जाता।

हम आपके हिसाब से निर्णय नहीं लेते
जनसंपर्क अधिकारी गुप्ता कहते हैं- अभी तो सुबह हुई है। जांच कर पता लगाएंगे कि क्या स्थिति है। सोमवार को सुबह नौ बजे राज्य भर से ओएमआर आ चुके हैं। सुबह 4 बजे तक हम जाग चुके थे। ऑफिस से घर नहीं गए। हम अभी बैठेंगे और बाद में पूरी स्थिति की समीक्षा करेंगे। हम अपने फैसले खुद करते हैं। आपके अनुसार नहीं। समय आने पर कमेटी बैठेगी। हम देखेंगे कि फैसला क्या होता है।

भाजपा ने सरकार को घेरा
बीजेपी सांसद डॉ किरोडीलाल मीणा और एबीवीपी के राष्ट्रीय मंत्री होशियार मीणा ने राज्य की गहलोत सरकार को घेर लिया है और मामले की जांच की मांग की है. डॉ। किरोड़ी लाल ने कहा- आरईईटी उम्मीदवारों से पेपर जमा किया जाता है, तो यह सोशल मीडिया पर कहां से आया? उन्होंने ट्वीट कर कहा- मैंने सीएम गहलोत को कई बार कागज घोटाले में बड़े डकैतों को सौंपने के लिए कहा है। वह ऐसा नहीं कर रहा है। इसका रहस्य क्या है? वायरल पेपर की सत्यता की तुरंत जांच करें और अगर पेपर लीक हुआ है तो इन बड़े डकैतों के खिलाफ तत्काल कार्रवाई करें।

 

एबीवीपी का होगा बड़ा आंदोलन
बीजेपी से जुड़े छात्र संगठन एबीवीपी के राष्ट्रीय मंत्री होशियार मीणा ने कहा- सोशल मीडिया पर जब भी आरईईटी का पेपर सामने आता है. ईमानदारी और मेहनत से परीक्षा की तैयारी कर रहे लाखों आरईईटी उम्मीदवारों को न्याय मिलना चाहिए। उनके अधिकार नहीं छीने गए। इसलिए एबीवीपी एक बड़ा आंदोलन करेगी

 

होशियार ने कहा- एक पेपर वायरल हो रहा है. पेपर होने के कारण परीक्षार्थी परीक्षा केंद्र में दाखिल हुए। यह एक ही पेपर और प्रश्नों को सही ढंग से दिखाता है। ऐसे में सवाल यह है कि ये पेपर कहां से आए? इस पेपर का निर्माण कौन करेगा? बुजुर्गों के खिलाफ कार्रवाई क्यों नहीं?

- Advertisement -
Latest news
- Advertisement -
Related news
- Advertisement -

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here