हनुमानगढ़
जिले में दूसरे दिन REET सफलतापूर्वक संपन्न हुई। दूसरे दिन करीब 91.38 फीसदी विद्यार्थियों की उपस्थिति रही। डीईओ माध्यमिक हंसराज जाजेवाल ने बताया कि जिले में सुबह 10 से 12.30 बजे की पहली पारी में कुल 16 हजार 891 परीक्षार्थियों में से 16 हजार 213 विद्यार्थी उपस्थित हुए। यानि पहली पारी में विद्यार्थियों की उपस्थिति का प्रतिशत 95.99% रहा। वहीं, दोपहर 3 से शाम 5.30 बजे की दूसरी पारी में कुल 16173 विद्यार्थियों में से 14 हजार 33 विद्यार्थी उपस्थित हुए। दूसरी पारी में उपस्थिति का प्रतिशत 86.77% रहा। दूसरे दिन दोनों पारियों में औसत उपस्थिति प्रतिशत 91.38 फीसदी रही।
जाजेवाल ने बताया कि पहली पारी 45 परीक्षा केन्द्रों और दूसरी पारी 43 परीक्षा केन्द्रों पर संपन्न हुई। गौरतलब है कि जिले में रीट परीक्षा के लिए जिला मुख्यालय और उसके आसपास कुल 46 परीक्षा केन्द्र बनाए गए हैं जिनमें से 33 प्राइवेट स्कूल व कॉलेज व 13 सरकारी स्कूलों को इसमें शामिल किया गया है। डीईओ माध्यमिक ने बताया कि रविवार को दूसरे दिन पहली व दूसरी पारी में एल-2 के लिए परीक्षा हुई। जिसके अंतर्गत सुबह की पारी में कुल 16 हजार 886 व शाम की पारी में कुल 16 हजार 172 विद्यार्थी परीक्षा देने के लिए पंजीकृत हुए थे। जिला प्रशासन ने इसके लिए चाकचौबंद व्यवस्था की थी। दूसरे दिन पहली पारी में 678 विद्यार्थी तो वहीं दूसरी पारी में 2140 विद्यार्थी अनुपस्थित रहे।