बॉलीवुड में सबसे ज्यादा टैक्स देने वाले खिलाड़ी कुमार को आयकर विभाग ने किया सम्मानित
शूटिंग में बिजी हैं अक्षय कुमार
अक्षय कुमार इन दिनों इंग्लैंड में अपनी अगली फिल्म की शूटिंग में बिजी हैं. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक अक्षय कुमार को मानद पत्र देकर सम्मानित किया गया है. वह हिंदी फिल्म उद्योगों के सबसे अधिक कर देने वाले अभिनेता हैं. अक्षय कुमार की ओर से उनकी टीम ने यह लेटर ऑफ ऑनर लिया है. अक्षय कुमार पिछले 5 सालों से लगातार भारत में सबसे ज्यादा टैक्स देने वालों में से एक हैं.
कौन-कौन सी फिल्मों में नजर आएंगे अक्षय?
अक्षय कुमार इन दिनों इंग्लैंड में ‘जसवंत सिंह गिल’ की बायोपिक की शूटिंग कर रहे हैं. वह अगस्त के पहले सप्ताह में भारत लौट आएंगे. जिसके बाद अक्षय अपनी अगली फिल्म ‘रक्षाबंधन’ का प्रमोशन करेंगे. फिल्म 11 अगस्त 2022 को रिलीज होगी. फिल्म में अक्षय कुमार के साथ भूमि पेडनेकर हैं. इसके अलावा अक्षय कुमार सेल्फी, रामसेतु, ओह माय गॉड 2 और बड़े मियां छोटे मिया में भी नजर आएंगे.