फेफाना
मौसम परिवर्तन के चलते कृषि विभाग ने फेफाना के आस-पास चकों के खेतों में जाकर कपास का अवलोकन कर किसानों को किट नियंत्रण की जानकारियां दी। कृषि अधिकारी वृत्त फेफाना के चक 8,2,5,1 जेएसएन और 3,11, के एन एन, पदमपुरा,जसाना, रतनपुरा सहित क्षेत्र के खेतों में
सहायक कृषि अधिकारी राकेश मुहाल के नेतृत्व में कृषि पर्यवेक्षक महेंद्र सिंह ,जसवंत सहू,कमलेश कुमार जांगिड़, रमेश सहित खेतों में जाकर बीटी नरमा- कपास की फसल का सर्वेक्षण किया और वर्तमान समय में नरमा की खड़ी फसलों में पोषक तत्वों का उचित प्रबंधन एवं सूक्ष्म पोषक तत्वों का भी आवश्यकता अनुसार प्रयोग करने की सलाह दी।
किसानों को अन्य फसल बचाव के तरीके भी बताए। कृषि विशेषज्ञों ने बीटी कॉटन में तेरस जैसे सफेद मच्छरों के नियंत्रण के सुझाव बताएं। और मौसम बदलाव के चलते नरमा की फसल में अनेक रोग उत्पन्न हो रहे हैं किसानों को अपने अपने खेतों में गुलाबी सुंडी की प्रतिदिन निरीक्षण करने की सलाह दी वही किसानों से आग्रह किया कि फसल में किसी प्रकार के कीट नियंत्रण के लिए छिड़काव करने से पहले कृषि विशेषज्ञों की सलाह जरूर लें।