मंकीपॉक्स वायरस का बढ़ता प्रकोप देशवासियों की चिंताओं को बढ़ा रहा है। राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में इस वायरस से संक्रमण का पहला मामला सामने आया है
मंकीपॉक्स वायरस का बढ़ता प्रकोप देशवासियों की चिंताओं को बढ़ा रहा है। राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में इस वायरस से संक्रमण का पहला मामला सामने आया है। इसी के साथ देश में मंकीपॉक्स वायरस से संक्रमित मरीजों की संख्या चार हो गई। इससे पहले केरल में इस वायरस के तीन मरीज मिले थे। ये तीनों मरीज UAE से लौटे थे लेकिन दिल्ली में मिले संक्रमित मरीज की कोई ट्रैवेल हिस्ट्री नहीं। दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि 31 वर्षीय पुरुष में मंकीपॉक्स वायरस के संक्रमण की पुष्टि हुई है। इस मरीज का इलाज दिल्ली के मौलाना आजाद मेडिकल कॉलेज में चल रहा है। अगर लक्षण की बात करें तो संक्रमित मरीज को तेज बुखार के साथ साथ शरीर पर फफोले जैसे निशान दिखाए दे रहे हैं। मरीज को आइसोलेट वार्ड में रखा गया है।
दिल्ली में मंकीपॉक्स का पहला मरीज मिलने से एक दिन पहले विश्व स्वास्थ्य संगठन ने इस बीमारी को ग्लोबल इमरजेंसी घोषित किया था। इस रोग को ग्लोबल इमरजेंसी घोषित करने का यह मतलब है कि मंकीपॉक्स का प्रकोप एक असाधारण घटना है और यह बीमारी कई अन्य देशों में भी फैल सकती है, जिसके लिए एक समन्वित वैश्विक प्रतिक्रिया की जरूरत है।