नोहर पुलिस ने जुआ खेलते चार जनों को गिरफ्तार किया हैं।
आरोपितों के कब्जे से 1 लाख 20 हजार रुपये नगद भी जब्त किये हैं। डीएसटी टीम के सहयोग से पुलिस ने यह कार्रवाई की। सब इस्पेंक्टर गोपीराम ने बताया कि यहां सब्जी मंडी के पास एक मकान में जुआ खेलने की जानकारी मिलने पर की गई कार्रवाई के बाद दबिश दी। जहां से ढ़ाणी लालखां निवासी हैदर अली, नोहर निवासी मुकेश कुमार, रामचंद्र व चेतन को गिरफ्तार किया गया।
मौके से पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से 1 लाख 20 हजार रुपये बरामद किये हैं। पूछताछ में पता चला हैं कि चारों जने सब्जी मंडी के समीप मकान में कमरा किराये पर लेकर जुआ खेल रहे थे।