5.7 C
London
Monday, March 27, 2023

REET 2022: रीट परीक्षा में पकड़ा गया फर्जी परीक्षार्थी,परीक्षार्थी प्रेम प्रकाश की जगह फर्जी परीक्षार्थी जुंझाराम विश्‍नोई परीक्षा देने पहुंचा था. जानकारी के अनुसार, फर्जी उम्‍मीदवार जुंझाराम बाड़मेर के फर्जी उम्‍मीदवार जुंझाराम बाड़मेर के धोरीमना का रहने वाला

- Advertisement -
- Advertisement -

राजस्‍थान शिक्षक पात्रता परीक्षा (REET 2022) का आयोजन राजस्‍थान के 1,376 एग्‍जाम सेंटर्स पर किया गया है. परीक्षा में 15 लाख से अधिक उम्‍मीदवार शामिल हो रहे हैं. एग्जाम कल 24 जुलाई को भी जारी रहेगी. आज हुई परीक्षा में एक फर्जी परीक्षार्थी को पकड़ा गया है. परीक्षार्थी प्रेम प्रकाश की जगह फर्जी परीक्षार्थी जुंझाराम विश्‍नोई एग्जाम देने पहुंचा था. जानकारी के अनुसार, फर्जी उम्‍मीदवार जुंझाराम बाड़मेर के धोरीमना का रहने वाला है.! उम्‍मीदवार को शास्‍त्री नगर इलाके के IIT कॉलेज से पकड़ा गया है!

शास्त्री नगर पुलिस थाना पुलिस ने जब उम्‍मीदवार से कड़ी पूछताछ की तो उसने फर्जी परीक्षार्थी बनने की बात स्‍वीकार की. इसके अलावा परीक्षा सभी एग्‍जाम सें..सेंटर्स पर बेहद सख्‍ती के साथ आयोजित की गई. राज्य सरकार ने प्रत्येक जिला प्रशासन को अपने अधिकार क्षेत्र में पेपर लीक या धोखाधड़ी के मामलों को रोकने के लिए भारी सुरक्षा उपाय करने का निर्देश दिया है. पहले शिफ्ट की परीक्षा पूरी हो चुकी है और अब दूसरे शिफ्ट की परीक्षा शुरू होने जा रही है.

 

बता दें कि पिछले साल रीट 2021 परीक्षा में पेपर लीक की घटना के बाद राज्‍य सरकार पर कई आरोप लगे थे. इसी को ध्‍यान में रखते हुए इस वर्ष परीक्षा में और कड़ाई बरती जा रही है. आज परीक्षा का पहला सेशन सुबह 10 बजे से आयोजित किया गया है. इसमें REET Level -1 के लिए आवेदन करने वाले उम्‍मीदवारों की परीक्षा ली गई है. परीक्षा की दूसरी शिफ्ट दोपहर 3 बजे से शाम 5:30 बजे तक होगी जिसमें REET Level-2 के उम्‍मीदवार उपस्थित होंगे. रविवार को पहली शिफ्ट सुबह 10 बजे से दोपहर 12:30 बजे तक और दूसरी दोपहर 3 से 5:30 बजे तक होगी. जो शिफ्ट की परीक्षा लेवल-2 के लिए होंगी. !

- Advertisement -
Latest news
- Advertisement -
Related news
- Advertisement -

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here