10.9 C
London
Thursday, March 30, 2023

गांव जसाना के राजकीय प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में ठेकेदार द्वारा अमानक सामग्री से बनाया गया वार्ड विभाग मिले नोटिस के बाद शनिवार को ग्रामीणों की मौजूदगी में तुड़वाया गया।

- Advertisement -
- Advertisement -

ग्रामीणों ने मौजूदगी में तुड़वाया अमानक सामग्री से बना वार्ड

Jailal verma 
गांव जसाना के राजकीय प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में ठेकेदार द्वारा अमानक सामग्री से बनाया गया वार्ड विभाग मिले नोटिस के बाद शनिवार को ग्रामीणों की मौजूदगी में तुड़वाया गया। बता दें कि राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के तहत 9 लाख रू की राशि से अप्रैल माह में 6 बेड के वार्ड का निर्माण कार्य शुरू हुआ था लेकिन ठेकेदार द्वारा निर्माण कार्य में अमानक सामग्री और बिना अनुभवी इंजीनियर से निर्माण करवाने के कारण शटरिंग खोलते ही छज्जे रह गए और छत भी झफ लेकर टेडी मेडी हो गई।

आक्रोशित ग्रामीणों द्वारा 14 मई को कार्य बंद करवाकर विभाग को पत्र लिखकर संबंधित फर्म का लाइसेंस निरस्त कर पुन:निर्माण की मांग की। विभाग के एक्सईएन राजेश कुमार गोयल ने फर्म को नोटिस देकर वार्ड की छत के पुन:निर्माण सहित मकान की दुरूस्ती के आदेश दिए हैं।
शनिवार को पंचायत समिति सदस्य रमेश बेनीवाल,हरदत्त दईया,रणजीत, केदारनाथ,लेखराम बेनीवाल, रामकुमार राजू सहित ग्रामीणों की मौजूदगी में वार्ड की छत को तोड़ा गया। पंचायत समिति सदस्य रमेश बेनीवाल ने बताया कि पूरे भवन को प्रथम लैंटर तक तुड़वाकर ग्रामीणों की एक कमेटी बनाकर उसकी निगरानी में निर्माण करवाया जाएगा।

- Advertisement -
Latest news
- Advertisement -
Related news
- Advertisement -

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here