फाजिल्का के एसएसपी भूपिंद्र सिंह ने अपनी टीम के साथ फाजिल्का व लाधूका रेलवे स्टेशनों पर चैकिंग की
अबोहर, 23 जुलाई (शर्मा/सोनू):
पंजाब के हालातों को देखते हुए कुछ समय पहले पंजाब पुलिस द्वारा दो गैंगस्टरों को मौत के घाट उतार दिया गया था व स्वतंत्रता दिवस के चलते सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है। इसी के तहत फाजिल्का के एसएसपी भूपिंद्र सिंह ने अपनी टीम के साथ फाजिल्का व लाधूक रेलवे स्टेशनों पर चैकिंग की गई। उन्होंने लोगों से अपील की है कि यदि कोई व्यक्ति संदिग्ध अवस्था में दिखाई देता है तो उसकी सूचना पुलिस को दें। इसके अलावा यदि कोई लावारिस बैग या वस्तु दिखाई देती है तो उसे बिना छेड़ें सूचना पुलिस को दें। सूचना देने वाले का नाम गुप्त रखा जायेगा।

रेलवे पंजाब पुलिस के डीएसपी जतिंद्र सिंह बावा ने गिदड़बाहा, अबोहर व मलोट रेलवे स्टेशनों की चैकिंग की.
अबोहर,
पंजाब के हालातों को देखते हुए कुछ समय पहले पंजाब पुलिस द्वारा दो गैंगस्टरों को मौत के घाट उतार दिया गया था व स्वतंत्रता दिवस के चलते सुरक्षा व्यवस्था की जा रही है। रेलवे पंजाब पुलिस के डीएसपी जतिंद्र सिंह बावा ने अपनी टीम एसएचओ अबोहर कस्तूर लाल, एएसआई वधावा सिंह, एएसआई भजन लाल, एएसआई कुलवंत सिंह, एएसआई अजीतराम गिदड़बाहा चौकी के एएसआई परमपाल, मलोट के एएसआई दविंद्र के साथ गिदड़बाहा, अबोहर व मलोट रेलवे स्टेशनों की चैकिंग की। उन्होंने लोगों से अपील की है कि यदि कोई व्यक्ति संदिग्ध अवस्था में दिखाई देता है तो उसकी सूचना पुलिस को दें। इसके अलावा यदि कोई लावारिस बैग या वस्तु दिखाई देती है तो उसे बिना छेड़ें सूचना पुलिस को दें। सूचना देने वाले का नाम गुप्त रखा जायेगा।

सदर थाना पुलिस ने मंदिर में चोरी करने वाले आरोपी को काबू किया
अबोहर, फिरोजपुर के डीआईजी जसकरण सिंह, फाजिल्का के एसएसपी भूपिंद्र सिंह के दिशा निर्देशों पर एसपीडी गुरविंद्र सिंह संघा, डीएसपी बल्लुआना विभोर शर्मा, डीएसपी अबोहर सुखविंद्र सिंह संह द्वारा जिले को नशामुक्त करने तथा असामाजिक तत्वों के खिलाफ चलाए गए अभियान के तहत उनके दिशा निर्देशों का पालन करते हुए सदर थाना के प्रभारी मैडम राजवीर कौर, एएसआई दयालचंद व अन्य पुलिस पार्टी ने मंदिर में चोरी करने वाले आरोपी भूप राम पुत्र सुरेंद्र कुमार वासी रूहेडिय़ांवाली को काबू करने में सफलता हासिल की है। आरोपी को आज अदालत में पेश किया गया जहां से उसे जेल भेज दिया गया। मिली जानकारी अनुसार कृष्ण लाल पुत्र नत्थूराम वासी के बयानों पर मंदिर में चोरी करने वाले के खिलाफ मुकदमा नं. 57,21.07.2022 भांदस की धारा 457, 380 के तहत भूप राम पुत्र सुरेंद्र कुमार के खिलाफ मामला दर्ज किया था। पुलिस ने आरोपी को अदालत में पेश किया जहां से उसे जेल भेज दिया गया।
10 ग्राम हैरोइन सहित तीन काबू
अबोहर, फिरोजपुर के डीआईजी जसकरण सिंह, फाजिल्का के एसएसपी भूपिंद्र सिंह के दिशा निर्देशों पर एसपीडी गुरविंद्र सिंह संघा, डीएसपी बल्लुआना विभोर शर्मा, डीएसपी अबोहर सुखविंद्र सिंह संह द्वारा जिले को नशामुक्त करने तथा असामाजिक तत्वों के खिलाफ चलाए गए अभियान के तहत उनके दिशा निर्देशों का पालन करते हुए थाना बहाववाला के प्रभारी गुरविंद्र कुमार, सीतोचौकी के प्रभारी मनजीत सिंह, हैडकांस्टेबल जगजीत सिंह व अन्य टीम ने सीतोगुन्नो में नाकाबंदी कर रखी थी कि सामने से तीन युवक मोटरसाईकिल पर आते दिखाई दिये। शक के आधार पर युवकों को रोककर तलाशी ली तो उनसे 10 ग्राम हैरोइन बरामद हुई। आरोपियों की पहचान मनजीत सिंह पुत्र करतार सिंह, राजेश कुमार पुत्र सुभाष, गुरसेवक पुत्र तारा सिंह वासी हिम्मतपुरा के रूप में हुई। तीनों आरोपियों के खिलाफ थाना बहाववाला में मामला दर्ज कर अदालत में पेश किया जहां से पूछताछ के लिए पुलिस रिमांड पर भेज दिया गया।
बंद फाटक के नीचे से वाहन गुजारने वालों के चालान काटे
अबोहर, अक्सर लोग अपनी जान की परवाह किए बिना बंद रेलवे फाटक के नीचे से अपने वाहन गुजारते हैं जिससे कभी भी कोई बड़ा हादसा हो सकता है। इसलिए रेलवे पुलिस ने सभी रेलवे फाटकों पर सुरक्षा कड़ी करते हुए बंद फाटक के नीचे से वाहन गुजारने वालों के चालान काटने की मुहिम चलाई है। रेलवे पुलिस ने लोगों से अपील की है कि बंद रेलवे फाटक के नीचे से वाहन न गुजारें। यह जानलेवा भी हो सकता है।