9.1 C
London
Wednesday, March 29, 2023

रेलवे पुलिस ने शराब आरोपी भगौड़ा शंटी पुत्र गुुगनराम को काबू किया

- Advertisement -
- Advertisement -

रेलवे पुलिस ने शराब आरोपी भगौड़ा शंटी पुत्र गुुगनराम को काबू किया
अबोहर, 23 जुलाई (शर्मा/सोनू):

रेलवे पुलिस के डीजेपी, एआईजी, डीएसपी द्वारा केसों से भगौड़ा हुए आरोपियों को पकडऩे के लिए अभियान चला रखा है। उनके दिशा निर्देशों का पालन करते हुए अबोहर थाना के प्रभारी कस्तूर लाल, एएसआई दया सिंह, एएसआई वधावा सिंह, एएसआई भजन लाल व अन्य पुलिस पार्टी ने 5 वर्ष पुराने शराब मामले में शंटी पुत्र गुगनराम उर्फ गुगनिया वासी आर्य नगरी को काबू करने में सफलता हासिल की है। आरोपी को न्यायाधीश अनीश गोयल की अदालत में पेश किया गया। योग्य न्यायाधीश ने उसे जेल भेज देने के आदेश पारित किये। रेलवे थाना पुलिस ने शंटी कुमार से 18.12.18 को शराब मामले में गिरफ्तार किया था।

 

स्वतंत्रता दिवस को लेकर रेलवे पुलिस ने सुरक्षा बढ़ाई
स्वतंत्रता दिवस को लेकर रेलवे पुलिस ने सुरक्षा व्यवस्था बढ़ा दी है। अबोहर रेलवे पंजाब पुलिस थाना के प्रभारी कस्तूर लाल, सबइंस्पैक्टर दर्शन सिंह, कुलवंत सिंह, गुरविंद्र सिंह, लेडीकांस्टेबल पुष्पा रानी व अन्य पुलिस टीम ने आज रेलवे स्टेशन पर चैकिंग की। थाना प्रभारी कस्तूर लाल ने यात्रियों से अपील की है कि यदि ट्रेन या स्टेशन पर कोई संदिग्ध वस्तु या संदिग्ध व्यक्ति दिखाई देता है तो उसकी सूचना पुलिस को दें।
फोटो:3, रेलवे पुलिस चैकिंग करते हुए।

 

- Advertisement -
Latest news
- Advertisement -
Related news
- Advertisement -

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here