अनुकरणीय: जान है तो जहान है, सृष्टि में मानव जीवन श्रेष्ठ है इसकी रक्षा करों: दानवीर कप्तान मीनू बेनिवा
Safarnama news
जान है तो जहान है इसी उद्देश्य के दानवीर कप्तान मीनू बेनिवाल ने गांव जोगीवाला(हरियाणा)में युवाओं को नि:शुल्क हेलमेट वितरण किए हैं। ओर मीनू बेनिवाल की टीम ऐलनाबाद हल्के के प्रत्येक गांव के युवाओं व दुपहिए वाहन चालक को फ्री हेलमेट की सौगात देगी। गांव शक्कर मंदोरी और जोगीवाला गांव में टीम द्वारा जरूरमंद को हेलमेट वितरित किए।
सतबीर सहारण ने बताया कि कप्तान मीनू बेनिवाल टीम की तरफ़ से हेलमेट वितरण कार्यक्रम आयोजित युवाओं के जीवन की सुरक्षा के लिए किए जा रहे हैं। हेलमेट प्राप्त कर युवा वर्ग उत्साहित नजर आया। पूर्व सरपंच निहाल सिंह ने कहा कि कप्तान मीनू बेनीवाल हल्के में विकास कार्य करवाने के साथ-साथ युवाओं की सुरक्षा के क्षेत्र में भी कार्य कर रहे हैं। युवाओं के जीवन को समर्पित हेलमेट वितरण कार्यक्रम प्रशंसा के योग्य हैं।
युवा बोले कप्तान बड़े भाई की तरह हमारा ध्यान रख रहे हैं। हमे इन्हें आदर्श ओर मार्गदर्शक मानते हुए जीवन में आगे बढ़ेगे ओर उनकी उदारता याद रखगें। कार्यक्रम में रणबीर सिंह, सुभाष बेनीवाल, राय सिंह, राज डूडी, प्रीतम बेनिवाल, निहाल सिंह,भरत सिंह, शीशपाल , सुशील प्रधान, हरी सिंह सहारण,सुरेंद्र सरपंच, रामचंद्र , गजानंद सहारण, सुशील शर्मा, दीवान सहारण,कृष्ण कासनियां, संदीप कासनियां, ओंकार सिंह, बजरंग पंवार, तेजपाल समेत कई गणमान्य लोग मौजूद थे।