बहू से दहेज के लिए मारपीट करने के आरोप में पति, सास-ससुर पर मामला दर्ज
अबोहर (शर्मा/सोनू):
थाना बहाववाला के प्रभारी गुरविंद्र कुमार, हैडकांस्टेबल भूपिंद्र सिंह व अन्य पुलिस पार्टी ने दहेज के लिए बहू को तंग परेशान व मारपीट करने के आरोप में पति नंद लाल पुत्र कृष्ण लाल, ससुर कृष्ण लाल पुत्र ख्याली राम व सास बिमला देवी पत्नी कृष्ण लाल वासी वार्ड नं. 5, पन्नीवाला जिला गंगानगर के खिलाफ मामला दर्ज किया है। मिली जानकारी अनुसार सरोज रानी पुत्री प्रभु राम वासी दोदेवाला पत्नी नंद लाल ने डीएसपी देहाती अवतार सिंह को एक प्रार्थना पत्र लिखकर मांग की थी कि उसे उसके ससुराल वाले दहेज के लिए तंग परेशान करते हैं व मारपीट कर घर से निकाल दिया है। मामले की जांच के बाद मामला सही पाया गया। फाजिल्का के एसएसपी के निर्देशों पर मामला दर्ज करने के निर्देश दिये गये। थाना बहावाला पुलिस ने सरोज देवी पुत्री प्रभुराम वासी दोदेवाला के बयानों पर मुकदमा नं. 75, 20.7.2022, भांदस की धारा 498ए, 406 आईपीसी के तहत पति नंद लाल पुत्र कृष्ण लाल, ससुर कृष्ण लाल पुत्र ख्याली राम व सास बिमला देवी पत्नी कृष्ण लाल वासी वार्ड नं. 5, पन्नीवाला जिला गंगानगर के खिलाफ मामला दर्ज किया है। थाना बहाववाला के प्रभारी गुरविंद्र कुमार ने बताया कि जल्द आरोपियो को गिरफ्तार किया जायेगा।
बुलट मोटरसाईकिल से पटाखे चलाने वालों, बिना नंबरी वाहनों व वाहन पर मोबाईल सुनने वालों पर होगी सख्त कार्यवाई ट्रैफिक प्रभारी सुरिंद्र सिंह
अबोहर- फिरोजपुर के डीआईजी जसकरण सिंह, फाजिल्का के एसएसपी भूपिंद्र सिंह के दिशा निर्देशों पर एसपीडी गुरविंद्र सिंह संघा, डीएसपी बल्लुआना विभोर शर्मा, डीएसपी अबोहर सुखविंद्र सिंह संह द्वारा जिले को नशामुक्त करने तथा असामाजिक तत्वों के खिलाफ चलाए गए अभियान के तहत उनके दिशा निर्देशों का पालन करते हुए अबोहर ट्रैफिक प्रभारी सुरिंद्र सिंह व अन्य पुलिस पार्टी ने मलोट चौक पर नाका लगाकर बुलट मोटरसाईकिल पर पटाखे चलाने वालों, बिना नंबरी, बिना दस्तावेजों व वाहन पर मोबाईल सुनने वालों के चालान काटे। उन्होंने लोगों से अपील की है कि अपने वाहनों के दस्तावेज अपने साथ रखें। अपने वाहन पर नंबर प्लेट जरूर लगवाएं व चलते वाहन पर मोबाईल न सुनें। उन्होंने कहा कि ट्रैफिक नियमों की उल्लंघना करने वालों के खिलाफ सख्त कार्यवाई की जायेगी
एक्सीस बैंक कर्मचारी का मोबाईल छीना, आरोपी फरार
अबोहर
शहर में बढ़ रही लूटपाट की घटनाओं पर अंकुश लगाने में पुलिस अभी तक कुछ हद तक सफलता प्राप्त की है। अभी भी शहर में लूटपाट व चोरी की घटनाएं हो रही हैं। एक्सीस बैंक कर्मचारी विशू पुत्र राकेश कुमार वासी जम्मू बस्ती ने बताया कि मलोट चौक के निकट अज्ञात लोग उसका मोबाईल छीन लिया। उन्होंने नगर थाना पुलिस से आरोपियों के खिलाफ कार्यवाई की मांग की है। पुलिस द्वारा लगाये गये कैमरे खराब होने के चलते सीसीटीवी फुटेज नहीं आई है। पुलिस अगर चौक में अच्छे कैमरे लगाए तो आने जाने वाले लोगों की फुटेज आ सकती है। नगर थाना पुलिस ने इस मामले में दावा किया है कि वह आरोपियों को जल्द गिरफ्तार करेंगे। मामले की जांच जारी है।
5 वर्ष के बाद घर में घुसकर मारपीट करने वाला आरोपी बादल सिंह काबू
अबोहर
नगर थाना के प्रभारी मनोज कुमार व चौकी सीडफार्म के प्रभारी दविंद्र सिंह व अन्य पुलिस पार्टी ने 5 वर्ष पुराने मामले में बादल सिंह पुत्र कालीचरण वासी अजीतनगर को काबू करने में सफलता हासिल की है। आरोपी का आज न्यायाधीश अनीश गोयल की अदालत में पेश कर पुलिस रिमांड पर लिया जायेगा।
इस मामले में पुलिस पहले तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर चुकी है। जबकि चौथा आरोपी बादल को अब काबू किया है। पुलिस ने मुकदमा नं. 131, 6.07.2017 भांदस की धारा 452, 324, 148, 149आईपीसी के तहत मामला दर्ज किया था। मामले की जांच जारी है।
डीएसपी सुखविंदर सिंह ने अदालत में सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया
अबोहर
नवनियुक्त डीएसपी सुखविंद्र सिंह ने आज अदालत में जाकर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया। उन्होंने कहा कि अदालत में सुरक्षा प्रबंधों मेंं कोई कोताही नहीं होनी चाहिए। उन्होंने कहा कि अदालत में पेशी पर आने वाले सभी आरोपियों की बारीकी से चैकिंग की जाती है। अबोहर कोर्ट में 7 अदालतें चल रही है। कोई अप्रिय घटना न घटे इसलिए सुरक्षा के कड़े प्रबंध किये गये हैं।

थाना खुईयांसरवर पुलिस ने 4 वर्ष पुराने मामले में आरोपी सुखबीर सिंह को काबू किया
अबोहर
थाना खुईयांसरवर प्रभारी मैडम इंद्रजीत कौर, हैडकांस्टेबल प्रगट सिंह व अन्य पुलिस टीम ने 4 वर्ष पुराने मामले में सुखदेव सिंह पुत्र डेविड वासी डेरा बाबा नानक गुरदासपुर को काबू करने में सफलता हासिल की है।
आरोपी को न्यायाधीश मैडम रूबीना जोसन की अदालत में पेश कर पुलिस रिमांड पर लिया जायेगा। मिली जानकारी अनुसार हरीपुरा निवासी राकेश गोदारा पुत्र ओमप्रकाश के बयानों के आधार पर 295ए 506आईपीसी के तहत सुखदेव सिंह के मामला दर्ज किया था। उसने फोन पर धमकियां दी थी।
अग्रसैन चौक का पुर्ननिर्माण शुरू
अबोहर
अभी पिछले दिनों अरोड़ा बिरादरी द्वारा अरूट जी महाराज के भव्य चौक का निर्माण करवाया गया है अब अग्रवाल समाज द्वारा भी नेहरू पार्क के नजदीक महाराज अग्रसैन चौक का पुर्ननिर्माण करवाया जा रहा है। समाज के लोगों ने चौक को भव्य रूप प्रदान किया जायेगा।
15 हजार नशीली गोली 2 आरोपियों की जमानत मंजूर
अबोहर
अबोहर के प्रभारी सज्जन सिंह व अन्य पुलिस पार्टी ने 11.06.2022 को छापा मारकर नमन मैडीकल व एक आरोपी भीम सैन के घर छापामारकर 15 हजार नशीली गोलियां बरामर की थी। भीम सैन को काबू किया गया। दूसरा आरोपी नमन कुमार पुत्र प्रवीण कुमार नमन मैडीकल संचालक मौके से फरार हो गया था।
दोनों आरोपियों के खिलफ थाना बोदीवाला में मुकदमा नं. 52, 11.06.2022 भांदस की धारा एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया। नमन कुमार ने अपने वकील के माध्यम से पंजाब हरियाणा हाईकोर्ट में अग्रिम जमानत याचिका दायर की थी। पंजाब हरियाणा हाईकोर्ट ने नमन कुमार अग्रिम जमानत याचिका मंजूर की है जबकि पकड़े गए आरोपी भीम सैन के वकील ने उसकी जमानत न्यायाधीश जगमोहन संघा की अदालत में दायर की। अदालत में सरकारी वकील द्वारा अपनी दलीलें पेश की गई व भीम सैन के वकील ने अपनी दलीलें पेश की। अदालत ने भीमसैन पुत्र सुल्तानराम वासी खुईखेड़ा की जमानत मंजूर की है। नमन कुमार की हाईकोर्ट से जमानत मंजूर होने के बाद मामले मेंं शामिल तफतीश हो चुके है। अभी इस मामले में कार बरामद करना बाकी है।
क्विंटल चूरा पोस्त के मामले में 10 वर्ष पुराना भगौड़ा आरोपी कारज सिंह काबू
दूसरे आरोपी सुरजीत सिंह उर्फ लाडी को 10 वर्ष की कैद व डेढ़ लाख की सजा हो चुकी है, एक आरोपी अभी फरार
अबोहर के डीआईजी जसकरण सिंह, फाजिल्का के एसएसपी भूपिंद्र सिंह के दिशा निर्देशों पर एसपीडी गुरविंद्र सिंह संघा, डीएसपी बल्लुआना विभोर शर्मा, डीएसपी अबोहर सुखविंद्र सिंह संह द्वारा जिले को नशामुक्त करने तथा असामाजिक तत्वों के खिलाफ चलाए गए अभियान के तहत उनके दिशा निर्देशों का पालन करते हुए फाजिल्का पीओ स्टाफ के प्रभारी रतन लाल,एएसआई स्वर सिंह, सुनीता रानी, प्रेम सिंह, जरनैल सिंह व अन्य पुलिस पार्टी ने जिला फिरोजपुर के गांव जीरा गांव में छापा मारकर 10 किलो अफीम व 38 क्विंटल चूरा पोस्त मामले में भगौड़ा आरोपी कारज सिंह पुत्र फौजा सिंह उर्फ बूटा सिंह वासी शेरपुर, सदर जीरा, जिला फिरोजपुर को काबू करने में सफलता हासिल की है। आरोपी के खिलाफ थाना बहाववाला में मुकदमा नं. 24, 12.03.2012 को नाकाबंदी कर राजस्थान से आ रही एक पिकअप गाड़ी को रूकने का इशारा किया। गाड़ी रूकते ही एक आरोपी सुरजीत सिंह उर्फ लाली को पुलिस ने काबू किया जबकि गाड़ी चालक कारज सिंह पुत्र फौजा सिंह मौके से फरार हो गया। तलाशी लेने पर गाड़ी में से 10 किलो अफीम व 38 क्विंटल चूरा पोस्त बरामद किया गया। सुरजीत सिंह को पुलिस रिमांड के बाद जेल भेज दिया गया जबकि कारज सिंह को अदालत ने भगौड़ा घोषित कर दिया गया। इसी दौरान जीप मालिक मुकाम खान वासी प्रतापगढ़ को भी भगौड़ा घोषित कर दिया गया। इस मामले में फाजिल्का की अदालत ने सुरजीत सिंह उर्फ लाडॅी पुत्र गूड़ा सिंह को 10 वर्ष की कैद व जुर्माने सुनाई। सैशन जज ने कारज सिंह व मुकाम खान को गिरफ्तार करने के आदेश दिये। पीओ स्टाफ ने आज कारज सिंह को काबू कर न्यायाधीश अर्जुन सिंह की अदालत में पेश किया जहां से पुलिस रिमांड पर लिया जायेेगा।
अबोहर-श्रीगंगानगर रोड फाटक पर पुल बनाने की मांग: राजू चराया व संजय
अबोहर
गंगानगर रोड अबोहर फाटक पर पुल पास हो चुका है। फाटक बंद होने के कारण लोगों को काफी परेशानी उठानी पड़ती है। माल गाड़ी आती है तो एक-एक घंटे फाटक बंद रहता है। जिसके कारण लोगों को अपना कीमती समय भी खराब करना पड़ता है।
इसके अलावा जब बच्चे स्कूल जाते हैं तो फाटक बंद होने पर उन्हें फाटक के नीचे से होकर गुजरना पड़ता है। लोगों ने मांग की है कि जब पुल पास हो चुका है तो उसे बनाने में देर क्यों की जा रही है। समाजसेवी राजू चराया व ऑन डॉट कोरियर के संचालक संजय उर्फ राजू ने मांग की है कि श्रीगंगानगर रोड रेलवे फाटक पर जल्द से जल्द पुल बनाया जाये ताकि लोगों को राहत मिल सके।
फोटो: 6, बंद फाटक के कारण लगी वाहनों की भीड़ व जानकारी देते राजू चराया व संजय
सुनीता रानी की सैशन कोर्ट से अग्रिम जमानत मंजूर
अबोहर
जिला फाजिल्का के सीनियर सैशन जज मैडम जतिंद्र कौर की अदालत में 420, 384, 388, 389, 506, 120बी के मामले में आरोपी महिला सुनीता रानी पत्नी राम कुमार वासी गली नं.5, नहिरा कालोनी गंगानगर राजस्थान के वकील कंवर सैन ने अपनी दलीलें पेश की। दूसरी ओर नगर थाना 2 की पुलिस व सरकारी वकील ने अपनी दलीलें पेश की।
जिला फाजिल्का के सीनियर सैशन जज मैडम जतिंद्र कौर ने दोनों पक्षों की दलीलें सुनने के बाद सुनीता रानी के वकील कंवर सैन की दलीलों को मद्देनजर रखते हुए सुनीता रानी की अग्रिम जमानत मंजूर की। नगर थाना 2 की पुलिस इस मामले में महिला बबिता कुमारी व भाई लालचंद जेल भेज चुकी है।
SATYA NARAYAN SHARMA
Crime Reporter
Contact No. 70870-64500, 98150-75201
सत्य नारायण शर्मा (शर्मा पत्रकार)
Nai Abadi St. No.11, Kumarawali Gali, ABOHAR
क्राईम रिपोर्टर, अबोहर, जिला फाजिल्का (पंजाब)
हर प्रकार की खबरें, विज्ञापन, जन्मदिन, सालगिरह, शोक बेदखली,
बेदखली बहाल करवाने, कोर्ट नोटिस संदेश प्रकाशित करवाने के लिए सम्पर्क करें