पूर्व विधायक अभिषेक मटोरिया मिले केन्द्रीय जल शक्ति मंत्री से मिले नोहर तहसील की संयुक्त किसान संघर्ष समिति के सदस्य के साथ
safarnama news//
new delhi
आज गुरूवार को नई दिल्ली स्थित श्रम शक्ति भवन में केन्द्रीय जल शक्ति मंत्री गजेन्द्र सिंह शेखावत के चैम्बर में हनुमानगढ जिले के नोहर तहसील की संयुक्त किसान संघर्ष समिति के सदस्य चुरू सांसद राहुल कस्वां, श्रीगंगानगर सांसद निहालचन्द मेघवाल एंव पूर्व विधायक अभिषेक मटोरिया के नेतृत्व में मिले।
किसान प्रतिनिधियों द्वारा मंत्री महोदय को नोहर – सिधमुख फीडर में हरियाणा राज्य द्वारा राजस्थान के निर्धारित हिस्से के अनुरूप आधे से कम सिंचाई पानी देने का मुद्दा उठाया तथा साथ-साथ हरियाणा में हो रही पानी चोरी, मोघो में क्षमता से अधिक पानी चलाना, नहर के पटरे ठीक करने एंव सीपी – 4 हेड पर 332 क्यूसक पानी देने बाबत मंत्री महोदय को अवगत कराया। इन सभी मुद्दों पर केन्द्रीय जल शक्ति मंत्री ने वहां उपस्थित सभी को हरियाणा राज्य से पूरा पानी लेने के लिए हर संभव प्रयास करने का भरोसा दिलाया एंव तत्काल राजस्थान के सिंचाई सचिव आनन्द कुमार को इस सम्पूर्ण विषय पर एक तथ्यात्मक रिपोर्ट मय नवीन प्रोजेक्ट (डीपीआर) अतिशीघ्र बनाने हेतु आदेशित किया। किसानों के आग्रह पर केन्द्रीय मंत्री द्वारा एक उच्च स्तरीय कमेटी गठित कर एक माह में संबंधित सभी विषयों पर वस्तु स्थिति की तथ्यात्मक रिपोर्ट CWC के इंडस विंग को प्रस्तुत करने के आदेश भी प्रदान किये।
इस मौके पर नोहर पंचायत समिति के पूर्व प्रधान अमरसिंह पूनियां, संर्घष समिति अध्यक्ष रामकुमार सहारण, गोपीराम स्वामी, कृष्णचन्द गोदारा, प्रेम गोदारा, मोहनलाल सुथार, रमेश घणघस, सुरेन्द्र सिहाग, रविन्द्र पूनियां, पृथ्वी धामू इत्यादि किसान मौजूद रहे।