रीट परीक्षार्थियों के लिये जयपुर-सादुलपुर-जयपुर ट्रेन 3 दिन हनुमानगढ़ तक आयेगी
श्रीगंगानगर, 20 जुलाई।
रेलवे द्वारा रीट परीक्षा के लिए यात्रियों व परीक्षार्थियों की सुविधा हेतु जयपुर-सादुलपुर-जयपुर रेलसेवा का हनुमानगढ स्टेशन तक विस्तार किया जा रहा है।
उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी कैप्टन शशि किरण के अनुसार गाडी संख्या 09705, जयपुर-सादुलपुर-हनुमानगढ स्पेशल रेलसेवा 22 जुलाई, 23 जुलाई व 24 जुलाई (3 ट्रिप) को जयपुर से दोपहर 01.25 बजे रवाना होकर अगले दिन रात्रि 12.05 बजे हनुमानगढ पहुॅचेगी। इसी प्रकार गाडी संख्या 09706, हनुमानगढ-सादुलपुर-जयपुर स्पेशल रेलसेवा 23 जुलाई, 24 जुलाई व 25 जुलाई 2022 (03 ट्रिप) को हनुमानगढ से देर रात्रि 01.50 बजे रवाना हेाकर दिन में 12.00 बजे जयपुर पहुॅचेगी।
दिल्ली-सीकर-दिल्ली परीक्षा अनारक्षित स्पेशलः रेलवे की ओर से दिल्ली-सीकर-दिल्ली परीक्षा अनारक्षित स्पेशल रेलसेवा का संचालन किया जा रहा है. यह ट्रेन वाया रेवाड़ी, अलवर, दौसा, जयपुर, रींगस संचालित होगी. गाड़ी संख्या 04096 दिल्ली-सीकर परीक्षा स्पेशल रेलसेवा 22 जुलाई और 23 जुलाई को दिल्ली से रात 23.45 बजे रवाना होकर अगले दिन जयपुर स्टेशन पर सुबह 04.50 बजे आगमन और 05.00 बजे प्रस्थान कर 07.55 बजे सीकर पहुंचेगी. गाड़ी संख्या 04095 सीकर-दिल्ली परीक्षा स्पेशल रेलसेवा 23 जुलाई और 24 जुलाई को सीकर से रात 19.40 बजे रवाना होकर जयपुर स्टेशन पर रात 22.30 बजे आगमन और 22.40 बजे प्रस्थान कर अगले दिन सुबह 04.00 बजे दिल्ली पहुंचेगी. यह ट्रेन मार्ग में दिल्ली कैंट, गुड़गांव, रेवाड़ी, खैरथल, अलवर, राजगढ, बांदीकुई, दौसा, गांधीनगर जयपुर, जयपुर, ढेहर का बालाजी और रींगस स्टेशनों पर ठहराव करेगी