🎯क्षेत्र की सिंचाई समस्याओं से कराया अवगत
🎯नोहर फिडर से जुड़े किसानों द्वारा चलाए जा रहे आंदोलन की दी जानकारी
🎯क्षेत्र के किसानों को उनके हिस्से का पूरा सिंचाई पानी दिलाने की रखी पुरजोर मांग की
नोहर/हनुमानगढ़,20 जुलाई।
नोहर विधायक अमित चाचाण ने सिंचाई मंत्री से संबंधित महेंद्रजीत सिंह मालवीय से मुलाकात कर सिंचाई से जुड़ी क्षेत्र की विभिन्न समस्याओं से अवगत कराया । इस मौके पर विधायक अमित चाचाण ने सिंचाई समस्याओं से संबंधिश्र पत्रावली सिंचाई मंत्री को सौंपी। इस मौके पर विधायक ने नोहर फीडर से जुड़े किसानों द्वारा चलाए जा रहे आंदोलन की जानकारी सिंचाई मंत्री को दी।
विधायक अमित चाचाण ने नोहर फीडर के किसानों की समस्याओं के संबंध में मंत्री को अवगत कराते हुए उन्हें अति शीघ्र समाधान कराने की बात कही विधायक ने बताया कि क्षेत्र के किसानों को उनके हिस्से का पूरा सिंचाई पानी मिलना चाहिए। इसके अलावा राजस्थान व हरियाणा के सिंचाई अधिकारियों की संयुक्त कमेटी का गठन किया जाए। जिसमें किसानों को भी शामिल किया जाए उक्त कमेटी पूरे नहर का दौरा कर किसानों की समस्याओं पर बिंदुवार चर्चा का उनकी समस्याओं का समाधान करें। विधायक अमित चाचाण ने बताया कि हरियाणा से पूरा सिंचाई पानी नहीं मिलने की लगातार शिकायतें मिलने के बाद भी हरियाणा द्वारा इस संबंध में कोई कार्रवाई नहीं की जा रही है।
सिंचाई मंत्री ने मौके पर ही सिंचाई विभाग के चीफ इंजीनियर से बात कर समस्याओं के शीघ्र समाधान के निर्देश दिए। इसके अलावा विधायक ने सिंचाई विभाग के प्रमुख शासन सचिव आनंद कुमार से भी मुलाकात कर सिंचाई समस्याओं से अवगत कराया