हाइलाइट्स
पाकिस्तान की सीमा से सटे चिचा भकना गांव में 6 घंटे तक चला एनकाउंटर
मुठभेड़ में 3 पुलिसकर्मी भी घायल
गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई और गोल्डी बराड़ के लिए काम करते थे शूटर्स
पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला की हत्या करने वाले 4 शूटर्स एनकाउंटर में मारे गए हैं. पंजाब पुलिस ने इसकी पुष्टि की है. इनमें जगरूप रूपा और मनप्रीत मनु गैंगगस्टर शामिल हैं जबकि दो अन्य बदमाशों की पहचान की जा रही है.
जगरूप रूपा और मनप्रीत मनु गैंगगस्टर शामिल हैं जो कि फरार चल रहे थे. वहीं दो अन्य बदमाशों की पहचान की जा रही है हालांकि यह स्पष्ट नहीं है कि ये दोनों भी मूसेवाला की हत्या में शामिल थे. अमृतसर जिले के अटारी गांव में पाकिस्तान की सीमा से सटे चिचा भकना गांव में यह मुठभेड़ करीब 6 घंटे तक चली. इस दौरान 3 पुलिसकर्मी भी घायल हो गए हैं.
पुलिस के साथ इन बदमाशों की यह मुठभेड़ सुबह सवा 10 बजे से चल रही थी. जिस जगह पर यह एनकाउंटर हुआ वह बलविंदर सिंह डेरी वाले के नाम के शख्स की जमीन बताई जा रही है और यहां एक पुरानी इमारत थी इसी में ये सभी गैंगस्टर छुपे हुए थे. एनकाउंटर के दौरान पंजाब पुलिस के जवान घर की छत पर चढ़ गए.
दिल्ली पुलिस स्पेशल सेल की तफ्तीश में गिरफ्तार शूटर्स ने कई खुलासे किये थे. गोल्डी बराड़ और लॉरेश बिश्नोई का सबसे वफादार और सबसे खतरनाक शूटर्स है मनप्रीत उर्फ मानू तरनतारन जिले के खुसा गांव का रहने वाला है. मूसेवाला की हत्या के दौरान मनप्रित मानू ने ही एके-47 से पहली गोली चलाई थी. बाकी शूटर्स ने मृत पड़े सिद्धू मूसेवाला पर ताबड़तोड़ बारी बारी से अत्याधुनिक हथियारों से फायरिंग कीथी.