भादरा.
गांव चिडिय़ा गांधी में हुए गोकशी प्रकरण में एफएसएल जांच रिर्पोट पॉजिटिव आई है। इससे गांव में तनाव फैल गया है लेकिन शांति बनी हुई है। गांव में पुलिस और आरएसी का भारी जाब्ता तैनात है। पुलिस और प्रशासन के उच्चाधिकारी भी गांव में डेरा डाले हुए हैं। पुलिस ने गोकशी प्ररकण में नामजद और दो संदिग्धों को गोवंश अधिनियम के तहत दर्ज मामले में गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस अधीक्षक भी गांव चिडिय़ागांधी का दौरा कर चुके हैं।
पुलिस के अनुसार गोकशी प्रकरण में ग्रामीणों की ओर से दर्ज मामले में राऊण्डअप किए गए चारों आरोपितों फारूक पुत्र मोहम्मद हारूण, सिकन्दर पुत्र मकबूल, आमीन खान पुत्र रहमत खान, अनवर पुत्र मोहम्मद हारूण को गिरफ्तार कर लिया गया है। इसके अलावा दो संदिग्ध फारूक पुत्र मकबूल, रज्जाक खान पुत्र मुंशी खान से पूछताछ की जा रही है। कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए गांव गांधीबड़ी व चिडिय़ागांधी में पुलिस जाप्ता तैनात है। इस प्रकरण को लेकर दूसरे दिन भी मंगलवार को भादरा पहुंचे एसपी अजय सिंह ने बताया कि रिपोर्ट आने से पूर्व सोमवार को गांव गांधीबड़ी, चिडिय़ागांधी में पुलिस जाब्ता तैनात कर दिया गया था और भिरानी पुलिस थाना में गोवंश अधिनियम के तहत दर्ज किए गए मामले में चार आरोपितों व दो अन्य को राऊण्डअप कर लिया गया था ताकि रिपोर्ट पॉजिटिव आने की स्थिति में आरोपित फरार नहीं हो सकें। पुलिस ने क्षेत्र की कानून व्यवस्था, सुरक्षा के दृष्टिकोण से भादरा में धारा 144 लागू करने व अफवाहों को रोकने के लिए इन्टरनेट बन्द करवाने के साथ-साथ पुलिस जाब्ता तैनात कर शान्ति व्यवस्था बनाए रखने के लिए निगरानी रखी जा रही है।
ज्ञातव्य रहे कि गांव चिडिय़ागांधी में 11 जुलाई को गोकशी प्रकरण को लेकर ग्रामीणों की सूचना पर भिरानी पुलिस ने चार आरोपितों को राऊण्ड अप किया था। गांव गांधीबड़ी में आरोपितों के विरूद्ध ग्रामीणों के प्रदर्शन के चलते जिला कलेक्टर, जिला पुलिस अधीक्षक ने गांव गांधीबड़ी, चिडिय़ागांधी का दौरा कर ग्रामीणों को सख्त व उचित कार्रवाई करने के लिए आश्वत करते हुए मौके पर मांस के टुकड़ों का एफएसएल जांच के लिए जयपुर भिजवाया था। एएसपी जस्साराम बोस, डीवाईएसपी सुनील कुमार झाझडिय़ा, भादरा थानाधिकारी रणवीर सिंह सांई, भिरानी थानाधिकारी ओमप्रकाश सुथार स्थिति पर नजर बनाए हुए हैं।
गोकशी प्रकरण में सख्त कार्रवाई की मांग
भाजपा ने एसपी को सौंपा ज्ञापन
भादरा. गांव चिडिय़ा गांधी में हुई गोकशी प्रकरण में एफएसएल रिपोर्ट आने के बाद भारतीय जनता पार्टी का एक शिष्टमंडल पूर्व विधायक संजीव बेनीवाल के नेतृत्व में जिला पुलिस अधीक्षक अजय सिंह एवं उपखंड अधिकारी शकुन्तला पचार से मिला और ज्ञापन सौंपा। भादरा में जिला पुलिस अधीक्षक अजय सिंह एंव उपखंड अधिकारी को पूर्व विधायक संजीव बेनीवाल ने बताया कि इस दुर्भाग्यपूर्ण घटना की निष्पक्ष, उच्च स्तरीय एवं विस्तृत जांच होनी चाहिए ताकि घटना की संपूर्ण पृष्ठभूमि का पता लग सके। प्रशासन को क्षेत्र में अमन चैन, शांति, सौहार्द और भाईचारा बनाए रखने के लिए धरातल स्तर पर आवश्यक कदम उठाने चाहिए। बेनीवाल ने कहा कि घटना के बाद गांव में शांतिपूर्ण तरीके से आंदोलन कर रहे लोगों पर पुलिस द्वारा दर्ज किए गए मुकदमों को भी तुरंत प्रभाव से वापस लिया जाए व भविष्य में इस प्रकार की घटनाओं की पुनरावृति नहीं हो इसके लिए पुख्ता इंतजाम किए जाने चाहिए। पुलिस प्रशासन और वरिष्ठ नागरिकों के मध्य समाज की जो श्रंखला वर्तमान राजनीतिक परिदृश्य के कारण टूटी है उसको पुन: बिना किसी राजनीतिक भेदभाव के बनाया जाना चाहिए। शिष्टमंडल में भारतीय जनता पार्टी की जिला कार्यकारिणी के पार्षद हरिप्रकाश शर्मा, नगर पालिका में नेता प्रतिपक्ष मांगीलाल गोयल एवं पार्षद नंदलाल सैनी व ओबीसी मोर्चा के जिला उपाध्यक्ष सुभाष छिम्पा सम्मलित रहे।

एएसपी ने आमजन से भी शांति व्यवस्था बनाए रखने की अपील जारी की है. एसपी डॉ अजय सिंह ने आमजन से अपील की है कि वो साम्प्रदायिक सौहार्द बिगाड़ने वाली कोई पोस्ट या अफवाह सोशल मीडिया पर पोस्ट ना करें, ताकि माहौल खराब ना हो. ऐसी पोस्ट डालने वालो से जिला पुलिस सख्ती से निपटेगी.