बीकानेर।
बीकानेर जिले के श्रीडूंगरगढ़ की अनुसूचित वर्ग की बेटी की सफलता की कहानी
वन विभाग, श्रीडूंगरगढ़ में ड्राइवर में श्री मोहनलाल मेघवाल के 5 संतानों में एक पुत्री प्रिया सिंह ने महिला बॉडी बिल्डिंग में प्रदेश और देश मे झंडे गाड़े है।
3 बार मिस राजस्थान (बॉडी बिल्डिंग)
– राष्ट्रीय प्रतियोगिताओ में अनेक अवार्ड्स में 2 बार व साथ ही अब
बॉलीवुड में अपने उम्दा अभिनय के जरिये
अपना भाग्य आजमा रही है।
अपनी मेहनत के दम पर प्रिया ने राजस्थान की पहली “महिला बॉडी बिल्डर” का खिताब अपने नाम किया है।
एक सामान्य परिवार में जन्मी प्रिया सिंह, जिनका बाल विवाह हुआ, पारिवारिक जिम्मेदारियों को निभाते निभाते अपने सपनो को बरकरार रखा और फिर अपने जोश, जुनून, अथक मेहनत से अपने स्वप्न्न का मुकाम हासिल किया।
प्रिया सिंह प्रेरणा है हम सबके लिए , विवाह के बाद भी बॉडी बिल्डिंग जैसे मुश्किल रास्ते पर विकट परिस्थितियों, घरेलू समस्याओं और बहुत कम संसाधनों के बावजूद अपने लक्ष्य के पथ पर चलती रही ओर जिसने आज अपने जज्बे, हौसले और पसीने से तरबतर मेहनत के दम पर मंजिल पर पहुँचने का सुखद अहसास को पाया है।
करोड़ों बार सैल्यूट है….!!!
लेकिन अफसोस है, क्या राजस्थान सरकार ने प्रिया सिंह जी कोई उचित प्रोत्साहित दिया ??