हनुमानगढ़ जिले के फेफाना थाना क्षेत्र में पिस्तौल दिखाकर शराब ठेके से नकदी और शराब लूटने का मामला सामने आया है। नकाबपोश बदमाशों ने सेल्समैन और शराब ठेकेदार के साथ मारपीट की और शराब ठेके पर लगे कैमरे भी तोड़ दिए। इसके बाद ठेका खोलकर गल्ले में रखे 90 हजार नकदी, अंग्रेजी शराब की बोतलें और सीसीटीवी कैमरे की डीवीआर भी ले गए। बदमाश जाते समय सेल्समैन और ड्राइवर को कमरे में बंद करके चले गए। पुलिस ने पीड़ित की रिपोर्ट के आधार पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
एसआई इंद्राज सिंह ने बताया कि देशराज पुत्र प्रभुदान चारण निवासी वार्ड 9 फेफाना ने अपने सेल्समैन कुलदीप और ड्राइवर संदीप के साथ आकर रिपोर्ट दी उसने बताया कि मेरी पत्नी बीनादेवी के नाम फेफाना में देशी व अंग्रेजी शराब का ठेका है, जिसको मैं चलाता हूं। 16 जुलाई की रात को 8 बजे मैं ठेका बंद कर चाबी गाड़ी ड्राईवर संदीप को देकर घर चला गया। इसके बाद संदीप और कुलदीप दोनों ठेके के पास कमरे में सो गए। रात करीब 1:30 बजे कार सवार 5 बदमाश आए पर आए और कमरे का गेट खुलवाया। इन पांचों बदमाशों में से एक के पास पिस्तौल, 2 के पास बरछी और 1 के पास लाठी थी। गेट खोलते ही बदमाशों ने दोनों के फोन छीन लिए और ठेके की चाबी मांगी। चाबी नहीं देने पर उन्होंने मारपीट की और पिस्तौल दिखाकर चाबी ली।
शराब ठेकेदार ने बताया कि बदमाशों ने ठेके के बाहर लगे कैमरे को तोड़ दिया और ठेका खोलकर गल्ले में रखे 90 हजार रुपए नकद, अंग्रेजी शराब की बोतलें और सीसीटीवी की डीवीआर लेकर फरार हो गए। उसके बाद संदीप और कुलदीप गेट तोड़कर बाहर निकले और मेरे छोटे भाई नवीन को घटना की जानकारी दी। ठेकेदार ने बताया कि 17 जुलाई को दिनभर सीसीटीवी कैमरे और अन्य जगह जांच करने में रहे, लेकिन बदमाशों के बारे में पता नहीं चला। इसके बाद 18 जुलाई को रिपोर्ट पेश कर पुलिस थाने में मामला दर्ज करवाया।