भादरा
भादरा पुलिस ने रविवार को मोटरसाइकिल चोरी के आरोप में दो जनों को गिरफ्तार किया गया। दोनों ही आरोपी भिरानी थाना क्षेत्र के गांव चिड़ियागांधी के हैं। आरोपियों से एक मोटरसाइकिल बरामद किया गया व अन्य चोरीशुदा मोटरसाइकिल भी बरामद होने की संभावना है।
क्षेत्र में हो रही चोरियों की घटनाओं पर अंकुश लगाने के लिए बीकानेर पुलिस महा निरीक्षक ओमप्रकाश, पुलिस अधीक्षक डॉक्टर अजय सिंह, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सुरेश कुमार जांगिड़ नोहर व पुलिस उप अधीक्षक सुनील कुमार झाझरिया के निर्देशन में भादरा थाना अधिकारी रणवीर सिंह के सुपर विजन में सहायक उप निरीक्षक खेमराज ने मय पुलिस जाब्ता रविवार को भादरा से गांधी जाने वाली सड़क पर डेरा से थोड़ा भादरा की तरफ दौरान गश्त मोटरसाइकिल चोरी के आरोप में अजय पुत्र रामेश्वरलाल जाट उम्र 21 साल निवासी चिड़ियागांधी पीएस भिरानी व प्रमोद कुमार उर्फ मोटू पुत्र दलवीर मेघवाल उम्र 20 साल निवासी चिड़ियागांधी पीएस भिरानी को गिरफ्तार किया। आरोपियों के कब्जे से मोटरसाइकिल नंबर एचआर 22 एल 5353 बरामद किया गया जो आरोपियों ने 14 जुलाई 2022 की रात्रि को विश्वकर्मा चौक भादरा से चोरी करना बताया। पूछताछ में सामने आया कि मुलजिम नशा करने की आदी है, नशा लत पूरी करने व नशे के लिए पैसे नहीं होने के कारण मोटरसाइकिल चोरी करना बताया वर्तमान में एक मोटरसाइकिल बरामद किया गया। मुलजिमान से चोरी किए गए और मोटरसाइकिल मिलने की भी संभावना है। पुलिस टीम में सहायक उप निरीक्षक हेमराज के साथ कांस्टेबल सुभाष व नीतीश आदि मौजूद रहे।