भादरा न्यूज
भिरानी पुलिस ने रविवार शाम चिड़ियागांधी गांव के पांच नामजद सहित अज्ञात लोगों के खिलाफ राजस्थान गोवंशीय पशु नियम 1995 के तहत मामला दर्ज किया है। पुलिस के अनुसार रविवार को आत्माराम पुत्र श्योराम बिश्नोई निवासी गांधीबड़ी ने मामला दर्ज करवाया कि विगत 11 जुलाई को सुबह चंपादेवी पत्नी मंगतुराम ने गांधीबड़ी गाेशाला में जाकर सूचना दी कि उसके घर के सामने फारुख पुत्र मोहम्मद हारुन खां का नोहरा (खाली प्लाट) है। फारुख पुत्र मोहम्मद हारुन, आमीन खां पुत्र रहमत खां, सिकंदर पुत्र मकबूल खान, मूसां खां, अनवर पुत्र मोहम्मद हारुन व 2-3 अन्य ने गोवंशीय पशु का वध कर दिया।

पुलिस ने पांच नामजद सहित अज्ञात व्यक्तियों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। वहीं गांधीबड़ी प्रकरण को लेकर सोमवार को एफएसएल रिपोर्ट आने के चलते क्षेत्र में शांति-व्यवस्था बनाए रखने के लिए गांधीबड़ी व चिड़ियागांधी गांव में काफी संख्या में पुलिस जाब्ता तैनात किया गया। एसपी डॉक्टर अजय सिंह राठौड़ ने पहुंचकर स्थिति का जायजा लिया एवं नागरिकों से सोशल मीडिया फेसबुक पर किसी भी प्रकार की धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने जैसी पोस्ट या वीडियो वायरल नहीं करने की अपील की।
वहीं भादरा क्षेत्र में सोमवार सुबह करीब 11 बजे नोटबंदी की गई,इस अवसर पर एसडीएम शकुंतला चौधरी, तहसीलदार जय कौशिक, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सुरेश जांगिड़, उप पुलिस अधीक्षक सुनील कुमार झाझड़िया, थानाधिकारी रणवीर सिंह, भिरानी थानाधिकारी ओमप्रकाश सुथार, गोगामेड़ी थानाधिकारी अजय कुमार सहित कई पुलिस अधिकारी मौजूद थे।